वाराणसीः सोमवार को बीएचयू के विज्ञान भवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आंगनबाड़ी प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया. कार्यक्रम का आयोजन बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा किया गया. आनंदीबेन पटेल ने संबोधन के दौरान छोटे बच्चों को किस तरह से प्रशिक्षण किया जाए, इसके बारे में बताया.
अध्यापक के रूप में दिखी आनंदीबेन पटेल
बीएचयू के विज्ञान भवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आंगनबाड़ी प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद राज्यपाल ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित किया. इस दौरान आनंदीबेन पटेल आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं अध्यापक की तरह समझाते हुए दिखीं. छोटे बच्चों को किस तरह समझाया जाए, राज्यपाल ने इस विषय पर खुलकर अपनी बात रखी. हाथ में पुस्तक लेकर उन्होंने बताया कि, बच्चों की सिलेट पर हम कैसे लिखें ताकि बच्चे उसे जल्दी से और आसानी से सीख पाए.
आनंदीबेन पटेल ने अपने संबोधन के दौरान एक वाकया साझा किया. उन्होंने कहा कि जब वह गुजरात सरकार में मंत्री थीं, तो वह 1 महीने की ट्रेनिंग पर गई थी. उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग से घबराना नहीं चाहिए. यहां से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. जब हम एक बच्चे को पढ़ा रहे होंगे उसके लिए ट्रेनिंग जरूरी होगी. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंच से कहा हमें बच्चों को अलग तरीके से शिक्षित करना होगा.