वाराणसी: राजकीय वाहन चालक महासंघ के लोगों ने मुख्य विकास अधिकारी से मुलाकात कर अपनी ड्यूटी हटवाने का आग्रह किया है. इस वर्ष सरकारी चालकों की सहायक पीठासीन अधिकारी जैसे महत्वपूर्ण पदों पर ड्यूटी लगायी गयी है, जिससे वाहन संघ नाराज है.
यह भी पढ़ें: अंधेरे में डूबा जीआरपी थाना, बाधित होता है काम
काम करने में हैं असमर्थ
राजकीय परिवहन चालक संघ के अध्यक्ष हाकिम सिंह ने बताया कि हमारी नियुक्ति चालक पद पर हुई है. चुनावों में हमसे ड्यूटी ड्राइवर की ही लेनी चाहिए. इसके बावजूद पंचायत चुनाव में सहायक पीठासीन अधिकारी के पद पर हमारी ड्यूटी लगा दी गई है. यहां पर ज्यादातर लोग कक्षा 8 पास हैं. सहायक पीठासीन अधिकारी का कार्य अधिक होता है, जिसे करने में हम असमर्थ हैं.
नहीं हटेगी ड्यूटी
हाकिम सिंह ने बताया कि हम इस समस्या को लेकर सीडीओ कार्यालय गए थे. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जिसकी ड्यूटी जहां लगायी गयी है, उसे वहां करनी होगा. कोई ड्यूटी नहीं हटेगी. हम ड्राइवर ये ड्यूटी करने में असमर्थ हैं. इसलिए जिलाधिकारी कार्यालय पर आए हैं और जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में सम्बंधित को पत्रक सौंपा है.