गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखनाथ मंदिर में करीब चार सौ लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं. सभी को आश्वस्त किया कि सबकी समस्या का निस्तारण करना उनकी प्राथमिकता है और सभी के साथ न्याय किया जाएगा. लोगों की समस्याओं से संबंधित प्रार्थना पत्र लेकर उसे अधिकारियों को इस निर्देश के साथ हस्तगत किया कि समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिपरक निस्तारण सुनिश्चित करें.
गोरखनाथ मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के बाहर आयोजित जनता दर्शन में सीएम योगी ने एक-एक कर सभी लोगों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके प्रार्थना पत्र लिए. सीएम ने सभी को समस्या निस्तारण का भरोसा देते हुए कहा कि उनके रहते किसी की चिंता करने या परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. सबकी समस्या पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी.
जनता दर्शन में कई लोग गंभीर बीमारियों के इलाज में आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इलाज में स्टीमेट की प्रक्रिया को शीघ्रता से पूर्ण कर शासन को भेजें. इलाज के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी. लोगों को आश्वस्त किया कि धन के अभाव में किसी का इलाज बाधित नहीं होगा. मुख्यमंत्री इसके बाद वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवास की चाभी वितरण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. जहां वह लोगों को संबोधित भी करेंगे. इसके बाद उनका कार्यक्रम कलेक्ट्रेट परिसर में नवनिर्मित अधिवक्ता चेंबर के उद्घाटन का है. अधिवक्ताओं की बहु प्रतीक्षित मांग को सीएम योगी ने पूरा किया है और उनके लिए पक्की छत जो अब वह चेंबर के रूप में इस्तेमाल करेंगे आज से लोकार्पित हो जाएगा.