वाराणसी/लखनऊ: समाजवादी पार्टी से घोसी विधायक दारा सिंह चौहान के एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी में जाने को लेकर पिछले कई दिनों से चल रही अफवाह पूरी होती दिखाई दे रही है. क्योंकि दारा सिंह ने शनिवार को अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को भेज दिया है. वाराणसी सर्किट हाउस में सतीश महाना ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सपा विधायक दारा सिंह चौहान ने उन्हें अपना इस्तीफा प्रेषित किया है. दारा सिंह चौहान ने फोन पर भी उनसे बातचीत की है. उन पर हुई बातचीत के बाद दारा सिंह चौहान ने इस्तीफा व्हाट्सएप के जरिए प्रेषित किया है.
बता दें कि दारा सिंह चौहान ने स्वामी प्रसाद मौर्य और धर्म सिंह सैनी के साथ जनवरी 2022 में भारतीय जनता पार्टी को छोड़ दिया था. इसके बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ा और वह जीत भी गए. मगर समाजवादी पार्टी की सरकार न आने से उनको कोई खास लाभ नहीं हुआ है. पिछले दिनों में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के संपर्क में आए और एक बार फिर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन करने का मन बना लिया है. 2017 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी के साथ आए दारा सिंह चौहान मंत्री भी रह चुके हैं.
इसे भी पढ़ें-हेट स्पीच मामले में सपा नेता आजम खान को 2 साल की सजा, कोर्ट से मिली जमानत
सूत्रों के मुताबिक दारा सिंह इस बार लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. पूर्वी उत्तर प्रदेश में मऊ, गाजीपुर जैसी कुछ सीटों पर भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था. जहां दारा सिंह चौहान के आने से भाजपा आप खुद को मजबूत महसूस कर रही है. दारा सिंह चौहान के अलावा बहुत जल्द ही ओमप्रकाश राजभर भी भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन में होंगे. उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री बनाए जा सकते हैं. भाजपा के साथ अपने गठबंधन की घोषणा बहुत जल्द ही करेंगे.
इसे भी पढ़ें-गैंगेस्टर मामले में मुख्तार अंसारी पर आने वाला फैसला टला, अब 27 जुलाई को होगी सुनवाई