वाराणसीः काशी विश्वनाथ कॉरीडोर (Kashi Vishwanath Corridor) का 13 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) उद्घाटन करेंगे. उनके आगमन से पूर्व ही काशी में उत्सव का दौर शुरू हो गया है. प्राचीन नगरी के घाटों से लेकर गलियां तक रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठीं हैं. काशी की यह आभा देखते ही बन रही है.
वाराणसी के अर्धचन्द्राकार घाटों पर लाखों दीयों की मणिमाला सुसज्जित होगी. मां गंगा के आंचल में अठखेलियां कर रही नावें भी रंग बिरंगी रोशनी से नहाई नजर आएंगी. घाटों पर मौजूद भव्य पुराने स्मारकों, महलों, भवनों की रंग-बिरंगी हैरिटेज लाइटों से सजाया गया है. शहर के सभी विश्वविद्यालय और सरकारी दफ्तर रंग बिरंगी झालरों से सजाए गए हैं. साथ ही चौराहे भी जगमगा उठे हैं. काशी में शिव दीपावली भी मनाए जाएगी. भोले बाबा की बारात भी निकलेगी.
इस वक्त काशी की अद्भुत छटा जहां यहां आने वालों का दिल जीत रही है वहीं स्थानीय लोग भी इस आयोजन को लेकर खासे उत्साहित हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हमारे लिए बेहद गर्व की बात है. लोगों का कहना है कि यह बेहद गर्व का पल है. काशी विश्वनाथ कॉरीडोर का उद्घाटन ऐतिहासिक पल है. पूरा शहर सजा हुआ है. ऐसा लग रहा है मानो काशी में दीपावली फिर से आ गई हो. सभी बेहद उत्साहित हैं.
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने 8 मार्च 2019 को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का शिलान्यास किया था. करीब 32 महीने में यह प्रोजेक्ट पूरा हुआ है. इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए कई तैयारियां की गईं हैं. इस आयोजन को लेकर पर्यटकों के साथ स्थानीय लोग में खासा उत्साह है. शहर रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप