वाराणसी: जिले में 22 दिसंबर से शुरू होने वाले दिव्यांग नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट T20 अटल अजीत मेमोरियल ट्रॉफी का शुभारंभ किया गया. इस दौरान टूर्नामेंट में शामिल होने वाले क्रिकेटरों को सम्मानित किया गया है. टूर्नामेंट के समापन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें: संत कबीर नगर: हाईटेक हुआ यह गांव, ऐप के जरिए चेक होगा बच्चों का शैक्षिक स्तर
भारत रत्न, देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी और पद्मश्री अजीत वाडेकर जी की स्मृति में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. इसी क्रम में रविवार को उन क्रिकेटरों को सम्मानित किया गया है, जो आने वाले दिनों में इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. दिव्यांगजनों के उत्साहवर्धन के लिए समय-समय पर इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है, जिसमें देशभर के दिव्यांग क्रिकेटर पार्टिसिपेट करेंगे.
दिव्यांगजनों की नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट T20 का आयोजन इस बार 22 दिसंबर से लेकर 24 दिसंबर तक काशी हिंदू विश्वविद्यालय में किया गया है. समापन सत्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर गौतम गंभीर बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे.
डॉ. उत्तम ओझा, संयोजक