ETV Bharat / state

गंगा का सम्मान, अस्सी से तुलसी घाट तक सफाई के लिए किया श्रमदान

author img

By

Published : Mar 14, 2021, 7:18 PM IST

वाराणसी में नमामि गंगे की टीम ने अस्सी से तुलसी घाट तक गंदगी के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया. नमामि गंगे के सदस्यों द्वारा गंदगी के खिलाफ चली मुहिम के अंतर्गत गंगा तलहटी की सफाई की गई. नमामि गंगे की टीम के लोगों ने अस्सी से तुलसी घाट तक गंगा किनारे पड़े कपड़े, पॉलिथीन व प्रदूषित करने वाले सामानों को कूड़ेदान तक पहुंचाया.

स्वच्छता अभियान
स्वच्छता अभियान

वाराणसी: रविवार को नमामि गंगे की टीम ने अस्सी से तुलसी घाट तक गंदगी के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया. नमामि गंगे के सदस्यों द्वारा गंदगी के खिलाफ चली मुहिम के अंतर्गत गंगा तलहटी की सफाई की गई. नमामि गंगे की टीम के लोगों ने अस्सी से तुलसी घाट तक गंगा किनारे पड़े कपड़े, पॉलिथीन व प्रदूषित करने वाले सामानों को कूड़ेदान तक पहुंचाया. घाट पर बढ़ रही गंदगी का हवाला देते हुए गंगा घाटों पर पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करने के लिए सभी से आग्रह भी किया.

यह भी पढ़ें: नीता अंबानी जल्द ही बीएचयू में पढ़ाएंगी महिला अध्ययन का पाठ

हाथों में स्वच्छता का स्लोगन लेकर निकाली जागरूकता रैली

नमामि गंगे के संयोजक राजेश शुक्ला के नेतृत्व में नमामि गंगे के सदस्यों ने राष्ट्र ध्वज तिरंगे के साथ हाथों में स्वच्छता स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर अस्सी से तुलसी घाट तक जागरूकता रैली निकाली. वहीं नमामि गंगे के सदस्यों ने तुलसी घाट पर मां गंगा की आरती उतारी.

etv bharat
गंगा आरती करते लोग.

'गंगा स्वच्छता हेतु जन सहभागिता बहुत जरूरी'

अभियान का संयोजन करते हुए राजेश शुक्ला ने कहा कि हमें खुद को बदलना होगा, तभी चारो ओर स्वच्छता होगी. पॉलिथीन का प्रयोग गंगा घाटों पर न करने की पहल करनी होगी. हम गंगा में गंदगी न करके जन स्वास्थ्य और पर्यावरण का ख्याल रख सकते हैं. गंगा स्वच्छता हेतु जन सहभागिता बहुत जरूरी है. वहीं आयोजन के दौरान उपस्थित नागरिकों ने गंगा स्वच्छता का संकल्प लिया.

इन लोगों ने दिया सहयोग

इस सफाई अभियान में प्रमुख रूप से काशी प्रांत संयोजक राजेश शुक्ला, महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरी, रश्मि साहू, पुष्पलता वर्मा, प्रज्जवल गुप्ता, दिलीप कुमार, विकास तिवारी, दीपक सिंह, आशुतोष सिंह, किशन पाण्डेय, हरिओम सिंह, अश्वनि सिंह, शुभम व अन्य लोग मौजूद रहे.

वाराणसी: रविवार को नमामि गंगे की टीम ने अस्सी से तुलसी घाट तक गंदगी के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया. नमामि गंगे के सदस्यों द्वारा गंदगी के खिलाफ चली मुहिम के अंतर्गत गंगा तलहटी की सफाई की गई. नमामि गंगे की टीम के लोगों ने अस्सी से तुलसी घाट तक गंगा किनारे पड़े कपड़े, पॉलिथीन व प्रदूषित करने वाले सामानों को कूड़ेदान तक पहुंचाया. घाट पर बढ़ रही गंदगी का हवाला देते हुए गंगा घाटों पर पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करने के लिए सभी से आग्रह भी किया.

यह भी पढ़ें: नीता अंबानी जल्द ही बीएचयू में पढ़ाएंगी महिला अध्ययन का पाठ

हाथों में स्वच्छता का स्लोगन लेकर निकाली जागरूकता रैली

नमामि गंगे के संयोजक राजेश शुक्ला के नेतृत्व में नमामि गंगे के सदस्यों ने राष्ट्र ध्वज तिरंगे के साथ हाथों में स्वच्छता स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर अस्सी से तुलसी घाट तक जागरूकता रैली निकाली. वहीं नमामि गंगे के सदस्यों ने तुलसी घाट पर मां गंगा की आरती उतारी.

etv bharat
गंगा आरती करते लोग.

'गंगा स्वच्छता हेतु जन सहभागिता बहुत जरूरी'

अभियान का संयोजन करते हुए राजेश शुक्ला ने कहा कि हमें खुद को बदलना होगा, तभी चारो ओर स्वच्छता होगी. पॉलिथीन का प्रयोग गंगा घाटों पर न करने की पहल करनी होगी. हम गंगा में गंदगी न करके जन स्वास्थ्य और पर्यावरण का ख्याल रख सकते हैं. गंगा स्वच्छता हेतु जन सहभागिता बहुत जरूरी है. वहीं आयोजन के दौरान उपस्थित नागरिकों ने गंगा स्वच्छता का संकल्प लिया.

इन लोगों ने दिया सहयोग

इस सफाई अभियान में प्रमुख रूप से काशी प्रांत संयोजक राजेश शुक्ला, महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरी, रश्मि साहू, पुष्पलता वर्मा, प्रज्जवल गुप्ता, दिलीप कुमार, विकास तिवारी, दीपक सिंह, आशुतोष सिंह, किशन पाण्डेय, हरिओम सिंह, अश्वनि सिंह, शुभम व अन्य लोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.