वाराणसी: जिले में माघी पूर्णिमा स्नान पर्व पर नमामि गंगे टीम ने दशाश्वमेध, प्रयाग और राजेंद्र प्रसाद घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया. इसके साथ ही लोगों को गंगा स्वच्छ रखने का संदेश भी दिया. कार्यक्रम का नेतृत्व काशी प्रांत के संयोजक ने किया.
नमामि गंगे ने चलाया स्वच्छता अभियान
इस दौरान गंगा घाट पर पहुंची नमामि गंगे की टीम ने गंगा की तलहटी और किनारे पड़ी गंदगी को उठाकर कूड़ेदान तक पहुंचाया. पॉलिथीन, कचरा और गंगा में श्रद्धालुओं द्वारा फेंकी गई पूजा सामग्री के अवशेषों को निकाला गया. वहीं नमामि गंगे के सदस्यों ने प्रयाग घाट पर मां गंगा की आरती उतारी गई. हाथों में राष्ट्रध्वज तिरंगा और स्वच्छता का स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर लाउडस्पीकर से लोगों को जागरूक किया.
ये भी पढ़े: वाराणसी पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सैन्य अफसरों संग की बैठक
नमामि गंगे के संयोजक राजेश शुक्ला ने बताया कि सफाई अभियान के दौरान प्रयास होता है कि गंगा की सफाई के साथ-साथ लोगों तक इसका संदेश भी पहुंचाए. अभियान की सार्थकता तभी सिद्ध होगी जब लोग गंगा और उसकी सहायक नदियों में गंदगी फेंकने से परहेज करने लगें. भारतीय जनजीवन में नदियों का महत्व इसी से जाना जा सकता है कि धार्मिक, सामाजिक, आर्थिक, व्यापारिक, पर्यटन, स्वास्थ्य , कृषि, शैक्षिक, औषधि, पर्यावरण और न जाने कितने क्षेत्र हैं, जो नदियों से सीधे-सीधे जुड़ी हुई हैं.