वाराणसी: गंगा जिसका कल कल बहता पानी कितनों के पापों को धोने के साथ ही लोगों को तारने का काम करता है. त्योहारों के मौसम के साथ ही पर्व पर स्नान का महीना भी अब शुरू हो चुकी है. कार्तिक के महीने में स्नान के साथ ही अभी देवोत्थान एकादशी और 27 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा का स्नान और उसके बाद एक के बाद एक कई अन्य स्नान भी होने वाले हैं.
मार्च के महीने तक लगातार स्नान का दौर जारी रहेगा. इन पर्वों पर विशेष तौर पर काशी में लोगों की जबरदस्त भीड़ भी देखने को मिलेगी. लेकिन, इन सब के बीच यह जानना बेहद जरूरी है कि क्या लंबे वक्त से चल रही गंगा निर्मलीकरण और स्वच्छता की कवायत काशी में अब पूरी हो चुकी है. इन्हीं सवालों का जवाब तलाशने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने गंगा पर लंबे वक्त से काम कर रहे गंगा वैज्ञानिक और काशी हिंदू विश्वविद्यालय से रिटायर्ड वैज्ञानिक डॉ. बीडी त्रिपाठी से बातचीत की.
तीन बड़े नालों का पानी गंगा में: गंगा निर्मलीकरण अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले काशी हिंदू विश्वविद्यालय से रिटायर्ड गंगा वैज्ञानिक और गंगा बेसिन अथारिटी के सदस्य रह चुके प्रोफेसर बिजी त्रिपाठी ने खुलकर अपनी बातें रखीं. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा की गंगा में पहले लगभग 35 नाले सीधे तौर पर गिरते थे. हालांकि अब इनमें से अधिकांश को बंद कर दिया गया है, फिर भी तीन ऐसे बड़े नाले हैं जो गंगा में सीधे तौर पर अभी भी गिराये जा रहे हैं. जिससे मल जल और गंदा पानी गंगा में जाता है. इसके अलावा अस्सी और वरुणा यह दो नदियां हैं जिनका पानी और इनमें मिलने वाले सीवर को फिल्टर ट्रीट करने के लिए अब तक कोई व्यवस्था हुई ही नहीं है. अगर अस्सी की बात की जाए तो लगभग 33 एमएलडी और यदि वरुणा की बात की जाए तो लगभग 37 एमएलडी बिना ट्रीटेड वॉटर सीधे गंगा में जा रहा है. यानी लगभग 70% प्रदूषण की वजह यह दो नदियां हैं. इसके अलावा शेष 30% में अस्सी और रविदास एरिया में सीधे गंगा में मिलने वाला बड़ा नाला, डाउनस्ट्रीम और सुजाबाद रामनगर के पास एक नाला और वरुण के जरिए आने वाला एक अन्य नाला यह तीन नल गंगा में लगभग 30% प्रदूषण के कारक बन रहे हैं.
इसे भी पढ़े-सोमवती अमावस्या पर आज करें गंगा स्नान और पीपल के पेड़ की पूजा, मिलेंगे कई लाभ
गंगा प्रदूषण का कारक: प्रोफेसर बीडी त्रिपाठी का कहना है कि इसमें कोई दोहराएं नहीं है की गंगा पहले की तुलना में बहुत साफ हुई है, क्योंकि पहले बनारस में क्रियान्वित होने वाले एसटीपी की संख्या तीन से चार थी. जो बढ़कर अब सात हो गई है. बनारस में अलग-अलग क्षमता के 7 एसटीपी हैं आगे भी और बनने वाले हैं, लेकिन आंकड़ों में यदि बात की जाए तो इन साथ एसटीपी के जरिए 432 एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट के बाद इसे गंगा में गिराया जाता है, लेकिन 100 एमएलडी वाटर अभी भी गंगा में दो सहायक नदियों और कुछ अन्य हिस्सों के जरिए सीधे पहुंच रहा है, जो गंगा प्रदूषण का कारक बनता है.
घाटों पर पानी नहाने योग्य: आंकड़ों में 29 सालों के अंदर 26 नालों को बंद किया गया है. लेकिन तीन नाले जिनमें अस्सी, नक्खा और रामनगर सूजाबाद के पास एक अन्य नाला है, जो अभी बंद होना बाकी है. वहीं, इस संदर्भ में उत्तर प्रदेश प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के रीजनल ऑफिसर डॉ. एससी शुक्ला का कहना है कि गंगा के अधिकांश घाटों पर पानी नहाने योग्य है, क्योंकि आंकड़ों में जो 16, 17 और 18 नवंबर को हमारी तरफ से वाटर कलेक्शन गंगा में किया गया था. उसके मुताबिक गंगा के डाउनस्ट्रीम एरिया में डिसोल्व ऑक्सीजन की मात्रा 3.4 मिलीग्राम पर लीटर है, जो निर्धारित 3 मिलीग्राम पर लीटर से ज्यादा है. यानी रविदास घाट से अस्सी घाट और राजघाट से लेकर उसके आसपास के लगभग 35 से 40 मीटर के रेडियंस में स्नान और आचमन करना उचित नहीं है. क्योंकि यहां सीधे नाले मिल रहे हैं. जबकि दशाश्वमेध घाट, मणिकर्णिका घाट, राजा घाट, सिंधिया घाट समेत अन्य घाटों पर सुरक्षित तरीके से आप गंगा स्नान कर सकते हैं. यहां किसी तरह की कोई समस्या नहीं है. गंगा का पानी आचमन और स्नान योग्य है, इसमें कोई भी दिक्कत नहीं है.
यह भी पढ़े-चंद्र ग्रहण के कारण गंगा आरती के समय में बड़ा परिवर्तन, अब शाम को नहीं दोपहर में होगी आरती, पढ़िए डिटेल