ETV Bharat / state

वाराणसी के हरिश्चंद्र श्मशान घाट पर तय हुआ अंतिम संस्कार का रेट - वाराणसी खबर

वाराणसी के हरिश्चंद्र श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के लिए भारी-भरकम राशि की मांग की जा रही थी. इसकी बार-बार शिकायत करने पर भेलूपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दाह संस्कार की कीमत तय की.

वाराणसी के हरिश्चंद्र श्मशान घाट पर तय हुआ अंतिम संस्कार का रेट
वाराणसी के हरिश्चंद्र श्मशान घाट पर तय हुआ अंतिम संस्कार का रेट
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 7:05 PM IST

वाराणसी: वैश्विक महामारी के दौर में लोगों को अस्पताल से लेकर शमशान तक लाइन लगना पड़ रहा है. यही वजह है कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति की मौत होने के बाद उन्हें दाह संस्कार के लिए श्मशान हरिश्चंद्र घाट पर भी लाइन लगाना पड़ रहा है. संक्रमित व्यक्ति के अंतिम संस्कार के लिए यहां पर मनमानी कीमत ली जा रही थी, जिसकी बार-बार शिकायत करने पर भेलूपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दाह संस्कार की कीमत तय किया.

इस तरह हो रही है वसूली
संक्रमित व्यक्ति के शव को जलाने के लिए 8000 और 3000 लिए जा रहे थे. वसूली की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची भेलूपुर थाने की पुलिस ने अंतिम संस्कार करवाने का मूल्य तय किया. रेट लिस्ट के अनुसार कोरोना संक्रमित शव का सात हजार रुपया तय किया है. सामान्य शव का पांच हजार निर्धारित किया गया. इससे ज्यादा शुल्क लेने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-प्रदेश में आक्सीजन का अकाल, कुछ तो करो सरकार

किसी ने नहीं किया लिखित शिकायत
भेलूपुर थाना प्रभारी अमित मिश्रा ने कहा कि सोमवार को इस मामले पर किसी ने लिखित शिकायत अभी तक नहीं की है. अगर किसी प्रकार का कोई शिकायत करता है तो पुलिस तुरंत उनके ऊपर कार्रवाई करेगी.

पब्लिक की समस्या
रोहनिया से आए राधेश्याम ने बताया कि हमारे पिताजी का 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. उन्हें किसी प्रकार की कोई बीमारी नहीं थी. हम लोग महा शमशान हरिश्चंद्र घाट पर शव को लाए थे. यहां पर हमने 9 हजार रुपया अंतिम संस्कार के लिए दिया है.

वाराणसी: वैश्विक महामारी के दौर में लोगों को अस्पताल से लेकर शमशान तक लाइन लगना पड़ रहा है. यही वजह है कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति की मौत होने के बाद उन्हें दाह संस्कार के लिए श्मशान हरिश्चंद्र घाट पर भी लाइन लगाना पड़ रहा है. संक्रमित व्यक्ति के अंतिम संस्कार के लिए यहां पर मनमानी कीमत ली जा रही थी, जिसकी बार-बार शिकायत करने पर भेलूपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दाह संस्कार की कीमत तय किया.

इस तरह हो रही है वसूली
संक्रमित व्यक्ति के शव को जलाने के लिए 8000 और 3000 लिए जा रहे थे. वसूली की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची भेलूपुर थाने की पुलिस ने अंतिम संस्कार करवाने का मूल्य तय किया. रेट लिस्ट के अनुसार कोरोना संक्रमित शव का सात हजार रुपया तय किया है. सामान्य शव का पांच हजार निर्धारित किया गया. इससे ज्यादा शुल्क लेने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-प्रदेश में आक्सीजन का अकाल, कुछ तो करो सरकार

किसी ने नहीं किया लिखित शिकायत
भेलूपुर थाना प्रभारी अमित मिश्रा ने कहा कि सोमवार को इस मामले पर किसी ने लिखित शिकायत अभी तक नहीं की है. अगर किसी प्रकार का कोई शिकायत करता है तो पुलिस तुरंत उनके ऊपर कार्रवाई करेगी.

पब्लिक की समस्या
रोहनिया से आए राधेश्याम ने बताया कि हमारे पिताजी का 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. उन्हें किसी प्रकार की कोई बीमारी नहीं थी. हम लोग महा शमशान हरिश्चंद्र घाट पर शव को लाए थे. यहां पर हमने 9 हजार रुपया अंतिम संस्कार के लिए दिया है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.