ETV Bharat / state

जाने कैसे...जालसाजों ने बैंक मित्र से की डेढ़ लाख की ठगी - varanasi latest news

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के बेसहुपुर गांव निवासी एक व्यक्ति से जालसाजों ने डेढ़ लाख रुपये की ठग लिए. जालसाजों ने बैंक का शाखा प्रबंधक बन फोन पीड़ित को फोन किया और उसके खाते से डेढ़ लाख रुपये का ट्रांजेक्शन करा लिया.

Jansa police station
जंसा थाना वाराणसी
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 10:41 PM IST

वाराणासी: जिले के सेवापुरी जंसा थाना क्षेत्र के बेसहूपुर गांव का रहने वाला बबलू कुमार मौर्य यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा सेवापुरी का बैंक मित्र है. जो पचवार गांव के पास मिनी बैंक चलाता है. दोपहर को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर अपने को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा सेवापुरी का बैंक मैनेजर बताते हुए कहा कि हमको कुछ पैसों की जरूरत है और आप मेरे खाते में ट्रांसफर कर दीजिए, सोमवार को बैंक खुले पर हम आपके खाते में पुनः पैसा भेज देंगे. जालसाज की बातों में आकर बबलू कुमार मौर्य ने उनके बताए खाता नम्बर में 5 बार में डेढ़ लाख रुपए का ट्रांजेक्शन कर दिया.

लेकिन, उसको शक तब हुआ जब फोन करने वाले तीन बार एक एक ही खाते में और दो बार अलग-अलग खातों में ट्रांजेक्शन कराया. इसके बाद पीड़ित ने घटना की जानकारी शाखा प्रबंधक सेवापुरी को दी. पीड़ित बैंक मित्र ने साइबर क्राइम से लेकर स्थानीय थाने पर लगाई गुहार और अज्ञात जालसाज के खिलाफ तहरीर दी और कार्रवाई की मांग की.

वाराणासी: जिले के सेवापुरी जंसा थाना क्षेत्र के बेसहूपुर गांव का रहने वाला बबलू कुमार मौर्य यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा सेवापुरी का बैंक मित्र है. जो पचवार गांव के पास मिनी बैंक चलाता है. दोपहर को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर अपने को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा सेवापुरी का बैंक मैनेजर बताते हुए कहा कि हमको कुछ पैसों की जरूरत है और आप मेरे खाते में ट्रांसफर कर दीजिए, सोमवार को बैंक खुले पर हम आपके खाते में पुनः पैसा भेज देंगे. जालसाज की बातों में आकर बबलू कुमार मौर्य ने उनके बताए खाता नम्बर में 5 बार में डेढ़ लाख रुपए का ट्रांजेक्शन कर दिया.

लेकिन, उसको शक तब हुआ जब फोन करने वाले तीन बार एक एक ही खाते में और दो बार अलग-अलग खातों में ट्रांजेक्शन कराया. इसके बाद पीड़ित ने घटना की जानकारी शाखा प्रबंधक सेवापुरी को दी. पीड़ित बैंक मित्र ने साइबर क्राइम से लेकर स्थानीय थाने पर लगाई गुहार और अज्ञात जालसाज के खिलाफ तहरीर दी और कार्रवाई की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.