ETV Bharat / state

ठगी का नया तरीका, शादी तय करने के बाद मुसीबत के नाम पर ठगे 40 हजार

वाराणसी के बीएलडब्लू न्यू कॉलोनी के निवासी मदन कुमार को जालसाज ने उनकी बेटी से अपने बेटे की शादी का झांसा देकर ठग लिया.

Etv Bharat
शादी के नाम पर ठगी
author img

By

Published : Aug 8, 2022, 5:42 PM IST

वाराणसी: जिले में साइबर क्रॉइम का एक अनूठा मामला सामने आया है. जालसाजों ने अखबार में शादी का विज्ञापन दिया और शादी की बात तय हो जाने पर एक्सीडेंट और पुलिस का मामला बताकर 40 हजार रुपए मांग लिए. इसके बाद जब पैसा मिल गए तो जालसाजों ने अपने मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया. पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

वाराणसी के बीएलडब्लू क्षेत्र की न्यू कॉलोनी ककरमत्ता निवासी मदन कुमार ने 24 जुलाई को शादी का विज्ञापन देखा. अपनी बेटी की शादी के लिए उन्हें एक बीडीएस डॉक्टर की प्रोफाइल पसंद आई. मदन कुमार ने विज्ञापन के साथ दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया. कॉल करने पर पता लगा कि उनकी बात शाहजहांपुर के अशोक गंगवार से हो रही है. जिसने बताया कि उनका छोटा बेटा पंकज गंगवार मेरठ के प्यारेलाल हॉस्पिटल में पोस्टेड है. बड़ा बेटा बीएचयू में प्रोफेसर है और दूसरे नंबर का बेटा लखनऊ में रेलवे में क्लर्क है.

ये भी पढ़ें- मेरठ में डबल मर्डर, नानी और नवासी की चाकू से गोदकर हत्या

मदन कुमार ने बताया कि बातचीत होने पर 'अशोक गंगवार भला आदमी लगा. इसक बाद उसके मोबाइल पर अपनी बेटी की कुंडली और बॉयोडाटा भेजा तो कहा लड़की पसंद है. आप शाहजहांपुर और मेरठ आकर हमारे घर और बेटे के बारे में पता कर लें. अशोक गंगवार ने मदन कुमार से बताया कि वह 26 जुलाई को सपरिवार राजस्थान स्थित खाटू श्यामजी का दर्शन करने जा रहे हैं.'

एक्सीडेंट के बहाने मांग लिए पैसेः इसी दिन दोपहर में वरदोई थाने का एसएचओ बताकर महेंद्र सिंह यादव ने मदन कुमार को कॉल किया और कहा कि आपके परिचित अशोक गंगवार की इनोवा गाड़ी से एक्सीडेंट हो गया है. हादसे में एक मुस्लिम दूध विक्रेता की मौत हो गई है. हादसे के बाद यह लोग भागने की कोशिश करने पर ग्रामीणों ने इन्हें घेर कर बुरी तरह मारा-पीटा है. मोबाइल भी तोड़ कर फेंक दिया है.

एसएचओ महेंद्र सिंह यादव ने अशोक गंगवार से मदन कुमार की बात कराई तो वह रोने लगे. उन्होंने कहा कि साढ़े तीन लाख रुपये हमसे मांगा जा रहा है. 3 लाख 10 हजार रुपये की व्यवस्था कर मृतक के भाई नावेद सलीम को दे दिया हूं. 40 हजार रुपये अभी देने हैं. आप व्यवस्था कर देंगे तो शाहजहांपुर पहुंचते ही पैसा वापस कर दूंगा. मदन कुमार ने 40 हजार रुपये अशोक गंगवार के बताए हुए बैंक एकाउंट में डाल दिए.

फिर मांगे 25 हजारः इसके बाद फिर तथाकथित एसएचओ महेंद्र सिंह यादव ने फोन किया और कहा कि अशोक गंगवार की बड़ी बहू हॉस्पिटल में भर्ती है. ऑपरेशन के लिए 25 हजार रुपये और भेज दीजिए. इस पर मदन कुमार ने पैसा देने से मना कर दिया. उस दिन से लेकर आज तक अशोक गंगवार और एसएचओ महेंद्र सिंह यादव के मोबाइल नंबर पर दोबारा बातचीत नहीं हो सकी. वहीं भेलूपुर थाने में शाहजहांपुर के अशोक गंगवार, राजस्थान के अलवर के वरदोई थाने के तथाकथित एचएचओ महेंद्र सिंह यादव और गुड़गांव के नावेद सलीम उर्फ नईम नंबरदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

वाराणसी: जिले में साइबर क्रॉइम का एक अनूठा मामला सामने आया है. जालसाजों ने अखबार में शादी का विज्ञापन दिया और शादी की बात तय हो जाने पर एक्सीडेंट और पुलिस का मामला बताकर 40 हजार रुपए मांग लिए. इसके बाद जब पैसा मिल गए तो जालसाजों ने अपने मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया. पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

वाराणसी के बीएलडब्लू क्षेत्र की न्यू कॉलोनी ककरमत्ता निवासी मदन कुमार ने 24 जुलाई को शादी का विज्ञापन देखा. अपनी बेटी की शादी के लिए उन्हें एक बीडीएस डॉक्टर की प्रोफाइल पसंद आई. मदन कुमार ने विज्ञापन के साथ दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया. कॉल करने पर पता लगा कि उनकी बात शाहजहांपुर के अशोक गंगवार से हो रही है. जिसने बताया कि उनका छोटा बेटा पंकज गंगवार मेरठ के प्यारेलाल हॉस्पिटल में पोस्टेड है. बड़ा बेटा बीएचयू में प्रोफेसर है और दूसरे नंबर का बेटा लखनऊ में रेलवे में क्लर्क है.

ये भी पढ़ें- मेरठ में डबल मर्डर, नानी और नवासी की चाकू से गोदकर हत्या

मदन कुमार ने बताया कि बातचीत होने पर 'अशोक गंगवार भला आदमी लगा. इसक बाद उसके मोबाइल पर अपनी बेटी की कुंडली और बॉयोडाटा भेजा तो कहा लड़की पसंद है. आप शाहजहांपुर और मेरठ आकर हमारे घर और बेटे के बारे में पता कर लें. अशोक गंगवार ने मदन कुमार से बताया कि वह 26 जुलाई को सपरिवार राजस्थान स्थित खाटू श्यामजी का दर्शन करने जा रहे हैं.'

एक्सीडेंट के बहाने मांग लिए पैसेः इसी दिन दोपहर में वरदोई थाने का एसएचओ बताकर महेंद्र सिंह यादव ने मदन कुमार को कॉल किया और कहा कि आपके परिचित अशोक गंगवार की इनोवा गाड़ी से एक्सीडेंट हो गया है. हादसे में एक मुस्लिम दूध विक्रेता की मौत हो गई है. हादसे के बाद यह लोग भागने की कोशिश करने पर ग्रामीणों ने इन्हें घेर कर बुरी तरह मारा-पीटा है. मोबाइल भी तोड़ कर फेंक दिया है.

एसएचओ महेंद्र सिंह यादव ने अशोक गंगवार से मदन कुमार की बात कराई तो वह रोने लगे. उन्होंने कहा कि साढ़े तीन लाख रुपये हमसे मांगा जा रहा है. 3 लाख 10 हजार रुपये की व्यवस्था कर मृतक के भाई नावेद सलीम को दे दिया हूं. 40 हजार रुपये अभी देने हैं. आप व्यवस्था कर देंगे तो शाहजहांपुर पहुंचते ही पैसा वापस कर दूंगा. मदन कुमार ने 40 हजार रुपये अशोक गंगवार के बताए हुए बैंक एकाउंट में डाल दिए.

फिर मांगे 25 हजारः इसके बाद फिर तथाकथित एसएचओ महेंद्र सिंह यादव ने फोन किया और कहा कि अशोक गंगवार की बड़ी बहू हॉस्पिटल में भर्ती है. ऑपरेशन के लिए 25 हजार रुपये और भेज दीजिए. इस पर मदन कुमार ने पैसा देने से मना कर दिया. उस दिन से लेकर आज तक अशोक गंगवार और एसएचओ महेंद्र सिंह यादव के मोबाइल नंबर पर दोबारा बातचीत नहीं हो सकी. वहीं भेलूपुर थाने में शाहजहांपुर के अशोक गंगवार, राजस्थान के अलवर के वरदोई थाने के तथाकथित एचएचओ महेंद्र सिंह यादव और गुड़गांव के नावेद सलीम उर्फ नईम नंबरदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.