ETV Bharat / state

अपना दल की ओर से कृष्णा पटेल को भेजा गया अंतिम प्रस्ताव: आशीष पटेल - अपना दल एस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष सिंह पटेल

यूपी के वाराणसी पहुंचे अपना दल एस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष सिंह पटेल ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि आदरणीय कृष्णा पटेल जी को एक प्रस्ताव भेजा जाएगा और उनसे कहा जाएगा कि वह और अपना दल एस मिलजुल कर कार्य करें.

आशीष पटेल  पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अपना दल एस.
आशीष पटेल पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अपना दल एस.
author img

By

Published : Sep 12, 2021, 8:00 PM IST

वाराणसी: अपने एक दिवसीय दौरे पर अपना दल एस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष सिंह पटेल रविवार को वाराणसी पहुंचे. सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए आशीष सिंह पटेल ने बताया कि वाराणसी में उनकी जिला स्तरीय संगठन की समीक्षा बैठक है, जिसके लिए वह यहां आए हैं. उन्होंने कहा कि 7 तारीख को लखनऊ में हुई बैठक में सर्वसम्मति से हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष की इच्छा के अनुरूप यह निर्णय लिया गया था कि आदरणीय कृष्णा पटेल जी को एक प्रस्ताव दिया जाए कि वह और अपना दल एस मिलजुल कर कार्य करें और उनको उत्तर प्रदेश सरकार में प्रस्तावित मंत्रिमण्डल विस्तार में मंत्री पद दिया जाए. अगर वह चाहे तो उन्हें एमएलसी का पद दे दिया जाए. उन्होंने कहा कि जो मेरा बचा हुआ कार्यकाल है मैं उसके लिए इस्तीफा दे दूंगा.

पारिवारिक विवाद के सवाल पर आशीष सिंह पटेल ने कहा कि परिवार के लोग मध्यस्थता करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा मुझे उम्मीद है कि जल्द ही सब ठीक हो जायेगा और आदरणीय माता जी सकारात्मक उत्तर देंगी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने बैठक में यह साफ तौर पर कहा कि हमारी माताजी को हमारे तरफ से एक प्रस्ताव भेजा जाए कि सबकुछ भूलकर फिर हमलोग एक हो जाएं. आशीष सिंह पटेल ने कहा कि यह हमारी पार्टी की ओर से कृष्णा पटेल के लिए अंतिम प्रस्ताव होगा और इसके बाद उनसे कभी कोई राजनीतिक बात नहीं की जाएगी.

आशीष पटेल पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अपना दल एस.

आशीष सिंह पटेल ने आने वाले 2022 के विधानसभा के चुनाव को लेकर कहा कि 2022 में हम लोग एनडीए के अंग के रूप में लड़ेंगे और भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे. उन्होंने पल्लवी पटेल को लेकर कहा कि पूरी पार्टी का ये मत है कि पूर्व में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के विरुद्ध जो झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया था जो राजनीतिक विषय नहीं है लेकिन भावनात्मक विषय है.

वाराणसी: अपने एक दिवसीय दौरे पर अपना दल एस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष सिंह पटेल रविवार को वाराणसी पहुंचे. सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए आशीष सिंह पटेल ने बताया कि वाराणसी में उनकी जिला स्तरीय संगठन की समीक्षा बैठक है, जिसके लिए वह यहां आए हैं. उन्होंने कहा कि 7 तारीख को लखनऊ में हुई बैठक में सर्वसम्मति से हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष की इच्छा के अनुरूप यह निर्णय लिया गया था कि आदरणीय कृष्णा पटेल जी को एक प्रस्ताव दिया जाए कि वह और अपना दल एस मिलजुल कर कार्य करें और उनको उत्तर प्रदेश सरकार में प्रस्तावित मंत्रिमण्डल विस्तार में मंत्री पद दिया जाए. अगर वह चाहे तो उन्हें एमएलसी का पद दे दिया जाए. उन्होंने कहा कि जो मेरा बचा हुआ कार्यकाल है मैं उसके लिए इस्तीफा दे दूंगा.

पारिवारिक विवाद के सवाल पर आशीष सिंह पटेल ने कहा कि परिवार के लोग मध्यस्थता करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा मुझे उम्मीद है कि जल्द ही सब ठीक हो जायेगा और आदरणीय माता जी सकारात्मक उत्तर देंगी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने बैठक में यह साफ तौर पर कहा कि हमारी माताजी को हमारे तरफ से एक प्रस्ताव भेजा जाए कि सबकुछ भूलकर फिर हमलोग एक हो जाएं. आशीष सिंह पटेल ने कहा कि यह हमारी पार्टी की ओर से कृष्णा पटेल के लिए अंतिम प्रस्ताव होगा और इसके बाद उनसे कभी कोई राजनीतिक बात नहीं की जाएगी.

आशीष पटेल पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अपना दल एस.

आशीष सिंह पटेल ने आने वाले 2022 के विधानसभा के चुनाव को लेकर कहा कि 2022 में हम लोग एनडीए के अंग के रूप में लड़ेंगे और भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे. उन्होंने पल्लवी पटेल को लेकर कहा कि पूरी पार्टी का ये मत है कि पूर्व में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के विरुद्ध जो झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया था जो राजनीतिक विषय नहीं है लेकिन भावनात्मक विषय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.