वाराणसी: बीजेपी में शामिल हुए महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपा शंकर सिंह ने महाराष्ट्र में फिर से बढ़ रहे कोरोना के मामलों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मैं किसी भी सरकार को इसके लिए जिम्मेदार नहीं मानता. यह एक महामारी है. हम सबको मिलकर सावधानी बरतनी चाहिए. सरकारें प्रयास कर रही हैं. वहीं उन्होंने महंगाई के लिए केंद्र और राज्य सरकारों को मिलकर कुछ न कुछ करने की बात कही.
महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री कृपा शंकर सिंह ने कहा कि वाराणसी में जबरदस्त विकास दिखाई देता है. एक समय था कि पहले हवाई अड्डे से वाराणसी शहर आने में घण्टों लग जाते थे, लेकिन अब ये दूरी 10 मिनट में तय हो जाती है. बाबा विश्वनाथ की नगरी में ऐसा विकास होगा, ये कभी सोचा भी नहीं गया था.
पढ़ें- बदल रहा है बनारस, शहर में दिखेगा लंदन जैसा नजारा
उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार में तेजी से कार्य हो रहा है. पिछली बार 322 सीटें मिली थी, लेकिन मुझे लगता है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी 400 सीटों तक पहुंचेगी. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के जिला पंचायत चुनाव 75 में से 67 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार जीते हैं. वहीं वाराणसी में निर्विरोध जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए हैं. मुझे लगता है कि आने वाले दो या तीन सालों में यहां से पलायन भी कम हो जाएगा, क्योंकि यहां तेजी से सड़कें बन रही हैं.
उन्होंने कहा कि कल-कारखानों की शरुआत हो रही है. योगी आदित्यनाथ की सरकार में उत्तर प्रदेश का इंफ्रास्ट्रक्चर बदला है. मुंबई से कई बड़े उद्योगपति अब उत्तर प्रदेश में अपना उद्योग स्थापित करना चाहते हैं.
पढ़ें- मिशन यूपी 2022 : पीएम मोदी के वाराणसी दौरे के साथ प्रदेश में शुरू होगा चुनावी समर