वाराणसी: जिले के रामघाट शेल्टर होम में रह रही विदेशी महिला जोया शेल्टर होम के गेट पर धरने पर बैठ गई. विदेशी महिला की मांग थी कि उसे अनुष्ठान के लिए श्मशान घाट जाने दिया जाए, लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने विदेशी महिला को बाहर जाने की अनुमति नहीं दी, जिस पर वह भड़क उठी. हालांकि मौके पर पहुंचे आलाधिकारियों के काफी समझाने के बाद महिला किसी तरह मानी.
महिला जोया का कहना है कि प्रत्येक अमावस्या को वह तंत्र साधना करती है. अगर वह ऐसा नहीं करेगी तो उसकी सिद्धि नष्ट हो जाएगी. उसे लॉकडाउन के कारण बाहर नहीं जाने दिया गया, जिसके विरोध में वह धरने पर बैठ गई.
विदेशी महिला अपने दो पुत्र और एक अमेरिकन मित्र के साथ जब से यहां आई है, तब से कुटिया में जाने की जिद कर रही है. नोडल अधिकारी नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार की मानें तो महिला तंत्र साधना कर रही है.
ये भी पढ़ें- वाराणसी से ब्रिटेन भेजी गईं 4 टन हरी सब्जियां