वाराणसी : सनातन धर्म, अध्यात्म और संस्कृति के धरोहर की नगरी काशी में पधारे पर्यटक और काशीवासी भी जी-20 समिट से खासा उत्साहित हैं. जिसकी एक झलक गुरुवार को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर स्थित दिव्य गंगाद्वार पर दिखाई पड़ी. जब फ्रांस, ग्रेट ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, जापान से पधारे विदेशी मेहमानों व वाराणसी के स्थानीय निवासियों सहित आसपास और अन्य राज्यों से आए दर्शनार्थियों ने जी-20 देशों के राष्ट्रीय चिह्न लेकर नमामि गंगे के सदस्यों के साथ भारत की शाश्वत पहचान सनातनी संस्कृति की आत्मा मां गंगा की आरती उतार कर वैश्विक अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए आशीर्वाद मांगा.
G20 Summit in Varanasi : गंगा आरती में शामिल हुए विदेशी मेहमान - प्राचीन नगरी वाराणसी
वाराणसी में जी 20 समिट की तीन दिवसीय बैठक 17 अप्रैल से शुरू होगी. इसमें कृषि वैज्ञानिक परंपरागत मोटे अनाज के साथ ही दुनिया की बढ़ती आबादी को अन्न मुहैया कराने पर मंथन करेंगे.
वाराणसी : सनातन धर्म, अध्यात्म और संस्कृति के धरोहर की नगरी काशी में पधारे पर्यटक और काशीवासी भी जी-20 समिट से खासा उत्साहित हैं. जिसकी एक झलक गुरुवार को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर स्थित दिव्य गंगाद्वार पर दिखाई पड़ी. जब फ्रांस, ग्रेट ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, जापान से पधारे विदेशी मेहमानों व वाराणसी के स्थानीय निवासियों सहित आसपास और अन्य राज्यों से आए दर्शनार्थियों ने जी-20 देशों के राष्ट्रीय चिह्न लेकर नमामि गंगे के सदस्यों के साथ भारत की शाश्वत पहचान सनातनी संस्कृति की आत्मा मां गंगा की आरती उतार कर वैश्विक अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए आशीर्वाद मांगा.