वाराणसी: लॉकडाउन की स्थिति में दिहाड़ी मजदूरी करने वाले मजदूर गरीब और असहाय लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. जिले में किन्नर समाज के लोगों ने कोदई चौकी, बजरडीहा समेत अन्य इलाकों के गरीबों और असहाय लोगों में खाद्य सामग्रियों का वितरण किया.
रविवार को वाराणसी में किन्नर समाज के लोगों ने आगे आते हुए इस पहल में अपनी सहभागिता दर्ज कराई और शहर के कोदई चौकी, बजरडीहा समेत अन्य इलाकों के जरूरतमंद लोगों में खाद्य सामग्रियों का वितरण किया, साथ ही साथ इस मुश्किल घड़ी में लोगों को प्रोत्साहित करने का कार्य भी किया.
दरअसल देश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस को रोकने के लिए पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉक डाउन कर दिया गया है. लॉक डाउन की स्थिति में दिहाड़ी मजदूरी करने वाले मजदूर गरीब और असहाय लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है, जिसको देखते हुए शहर की सभी सामाजिक राजनीतिक संस्थाओं के साथ-साथ प्रशासनिक अंगों के द्वारा लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.
अभी सभी लोग बड़ी ही मुश्किल परिस्थिति में हैं. हम जीवन भर इन लोगों का खाते हैं. आज हमें मौका मिला है कि हम लोगों को खिलाएं. हम पूरी कोशिश करेंगे कि सभी लोगों तक खाद्य सामग्री को पहुंचाई जा सके, जिससे उनका भरण-पोषण हो सके. हम आगे भी ऐसे कार्य करते रहेंगे ताकि हमारा कोई भी भाई भूखा न रहे.
पिंकी तिवारी, किन्नर