ETV Bharat / state

कोहरे का कहरः तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी जोरदार टक्कर, एक की मौत - high speed truck hit car

वाराणसी लोहता थाना क्षेत्र के खेवसीपुर रिंग रोड पर सुबह घने कोहरे के कारण हुआ बड़ा हादसा. ट्रक-कार की जबरदस्त टक्कर में एक बीज सप्लायर राजेश सिंह रघुवंशी (50) की हुई मौत. राजेश के परिजनों की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी पुलिस.

वाराणसी में कोहरे का कहर
वाराणसी में कोहरे का कहर
author img

By

Published : Jan 3, 2022, 1:08 PM IST

वाराणसीः लोहता थाना क्षेत्र के खेवसीपुर रिंग रोड पर सुबह घने कोहरे के कारण बड़ा हादसा हो गया. सोमवार की सुबह खेवसीपुर रिंग रोड पर तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से कार सवार की मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची लोहता पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटनास्थल पर ही बीज सप्लायर राजेश सिंह रघुवंशी (50) की मौत हो गई. हादसे की सूचना पाकर लोहता थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने कार के रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से मृतक के परिजनों से संपर्क कर उन्हें हादसे की सूचना दी. वहीं हादसे में मृत राजेश के मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा गया. बीज सप्लायर राजेश रघुवंशी गिलट बाजार क्षेत्र की सूर्य नगर कॉलोनी में परिवार के साथ रहते थे.

यह भी पढ़ें- सीएम योगी को मथुरा से लड़ाए चुनाव, भाजपा सांसद ने पार्टी अध्यक्ष नड्डा को लिखा पत्र


पुलिस स्टेशन पहुंचे राजेश के छोटे भाई राकेश ने पुलिस को बताया कि भैया मिर्जापुर गए थे और कार से घर वापस आ रहे थे. हादसे की सूचना पाकर राजेश की पत्नी अनीता सिंह, बेटे आशीष और बेटी अदिति सिंह बेसुध हैं.


लोहता थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि राजेश की कार में टक्कर मारने वाले ट्रक का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. घटनास्थल के आसपास देखा जा रहा है कि कहीं सीसीटीवी कैमरा लगा हो तो उसकी फुटेज की मदद से कार को टक्कर मारने वाले ट्रक की तलाश शुरू की जाएगी. राजेश के परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. दुर्घटनाग्रस्त कार को रिंग रोड से हटवा दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसीः लोहता थाना क्षेत्र के खेवसीपुर रिंग रोड पर सुबह घने कोहरे के कारण बड़ा हादसा हो गया. सोमवार की सुबह खेवसीपुर रिंग रोड पर तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से कार सवार की मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची लोहता पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटनास्थल पर ही बीज सप्लायर राजेश सिंह रघुवंशी (50) की मौत हो गई. हादसे की सूचना पाकर लोहता थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने कार के रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से मृतक के परिजनों से संपर्क कर उन्हें हादसे की सूचना दी. वहीं हादसे में मृत राजेश के मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा गया. बीज सप्लायर राजेश रघुवंशी गिलट बाजार क्षेत्र की सूर्य नगर कॉलोनी में परिवार के साथ रहते थे.

यह भी पढ़ें- सीएम योगी को मथुरा से लड़ाए चुनाव, भाजपा सांसद ने पार्टी अध्यक्ष नड्डा को लिखा पत्र


पुलिस स्टेशन पहुंचे राजेश के छोटे भाई राकेश ने पुलिस को बताया कि भैया मिर्जापुर गए थे और कार से घर वापस आ रहे थे. हादसे की सूचना पाकर राजेश की पत्नी अनीता सिंह, बेटे आशीष और बेटी अदिति सिंह बेसुध हैं.


लोहता थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि राजेश की कार में टक्कर मारने वाले ट्रक का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. घटनास्थल के आसपास देखा जा रहा है कि कहीं सीसीटीवी कैमरा लगा हो तो उसकी फुटेज की मदद से कार को टक्कर मारने वाले ट्रक की तलाश शुरू की जाएगी. राजेश के परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. दुर्घटनाग्रस्त कार को रिंग रोड से हटवा दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.