वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती के उपलक्ष में 21 दिसंबर से 6 जनवरी तक मालवीय जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर देवाधिपूजन, श्रीमद् भागवत पारायण, हवन पूर्णाहुति व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा. 2 जनवरी को मालवीय भवन में लोकगीत व समूह गायन का आयोजन होगा. इस दौरान कोविड-19 के मानकों के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा. कोविड-19 महामारी के चलते इस वर्ष मालवीय स्मृति पुष्प प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का आयोजन नहीं किया जाएगा.
मालवीय जयंती पर हर साल बीएचयू में लगती है पुष्प प्रदर्शनी. 4 और 5 जनवरी को मालवीय भवन में भजन एवं भक्ति का आयोजन किया जाएगा. राष्ट्रीय सेवा योजना काशी हिंदू विश्वविद्यालय द्वारा 25 दिसंबर साईं मालवीय भवन बीएचयू एवं दक्षिण परिषद बरकच्छा में मालवीय दीपावली का आयोजन किया जाएगा.25 दिसंबर मालवीय स्मृति में महामना के आवास यानी बीएचयू परिसर में स्थित मालवीय भवन में पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता था. उस प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के पुष्पों की प्रदर्शनी लगाई जाती थी. इसे देखने के लिए देश ही नहीं, बल्कि विदेश से लोग आते थे. लेकिन वैश्विक महामारी के दौर में इस बार पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन नहीं किया जा रहा है. यह जानकारी काशी हिंदू विश्वविद्यालय के जनसंपर्क विभाग ने दी है.