वाराणसी: वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार को विमानों की लैंडिंग बड़े मशक्कत के बाद संभव हो सकी. इसकी बड़ी वजह घना कोहरा बताई जा रही है. कोहरा इतना घना था कि विमानों को उतरने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. कोहरे की वजह से एक दो नहीं बल्कि 8 विमान हवा में ही चक्कर काटते रहे. आखिरकार एटीसी के निर्देशों के बाद पहला विमान 12.15 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरा.
घना कोहरा वजह बना
दरअसल वाराणसी एयरपोर्ट पर बढ़ रही विमानों की संख्या की वजह से एयर ट्रेफिक कंट्रोल हमेशा से समस्या में घिरा रहता है. कोहरे होने की वजह से विमानों की लैंडिंग में काफी परेशानी भी होती है. शुक्रवार की सुबह घना कोहरा होने के कारण 12:00 बजे दोपहर तक विमानों की लैंडिंग संभव ही नहीं हो सकी. जिसकी वजह से दिल्ली समेत मुंबई व अन्य स्थानों से आने वाले विमानों को लैंडिंग की परमिशन का इंतजार करना पड़ा.
ये विमान लगाते रहे चक्कर
- अहमदाबाद से वाराणसी एयर स्पेश में 11.25 बजे पहुंचा गो एयर का विमान जी8767 ने वाराणसी एयरपोर्ट के उपर 8 चक्कर लगाए और 12.18 बजे एयरपोर्ट पर उतर सका.
- बेंगलुरु से वाराणसी आने वाला इंडिगो एयरलाइंस का विमान भी दोपहर के 11.25 बजे वाराणसी एयर स्पेश में पहुंचा‚ इस विमान को एटीसी ने गाजीपुर चंदौली की तरफ आकाश में भेजा जहां 5 चक्कर लगाने के बाद 12.15 बजे विमान वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरा.
- मुंबई से वाराणसी आने वाला इंडिगो एयरलाइंस का विमान 6ई6829 दोपहर 11.30 बजे वाराणसी एयर स्पेश में पहुंचा‚ वाराणसी‚ गाजीपुर‚ जौनपुर‚ चंदौली आदि की तरफ आकाश में विमान होने के चलते इस विमान के पायलट को एटीसी ने मिर्जापुर और चंदौली के बीच में ही चक्कर लगाने काे कहा. इस विमान ने हवा में 3 चक्कर लगाए, उसके बाद फ्यूल खत्म हाेने की दशा में इसे कोलकाता एयरपोर्ट के लिये डायवर्ट कर दिया गया जो 12.56 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पर उतरा.
- हैदराबाद से वाराणसी आने वाला इंडिगो एयरलाइंस का विमान 6ई216 दोपहर 11.30 बजे वाराणसी एयर स्पेस में पहुंचा‚ इस विमान ने मिर्जापुर के चुनार और अहरौरा के उपर आकाश में 6 चक्कर लगाए, उसके बाद 12.22 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरा.
- दिल्ली से वाराणसी आने वाला इंडिगो एयरलाइंस का विमान 6ई2136 दोपहर 11.31 बजे वाराणसी एयर स्पेश में पहुंचा‚ इस विमान को एटीसी ने जौनपुर जनपद की तरफ आकाश में भेजा जहां विमान 6 चक्कर लगाये और 12.31 बजे एयरपोर्ट पर उतर सका.
- दिल्ली से वाराणसी आने वाला एयर इंडिया का विमान एआई 406 भी दोपहर 11.35 बजे वाराणसी एयर स्पेश में आ गया‚ इस विमान को एटीसी ने जौनपुर- गाजीपुर जिले की तरफ आकाश में भेजा जहां इस विमान ने 5 चक्कर लगाए और 12.37 बजे एयरपोर्ट पर उतरा.
- मुंबई से वाराणसी आने वाला एयर इंडिया का विमान एआई 695 दोपहर 11.55 बजे वाराणसी एयर स्पेश में पहुंचा‚ इस विमान ने भी मिर्जापुर के लालगंज और घोरावल के उपर आकाश में चार चक्कर लगाए, उसके बाद 12.34 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरा.
- मुंबई से वाराणसी आने वाला विस्तारा एयरलाइंस का विमान यूके 631 दोपहर 12.20 बजे वाराणसी एयर स्पेश में पहुंचा‚ इस विमान को एटीसी ने चंदौली के तरफ भेजा, जहां एक चक्कर लगाने के बाद 12.39 बजे एयरपोर्ट यह विमान पर उतर सका.