वाराणसी: दुबई में फंसे 187 भारतीय शुक्रवार रात वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. प्रवासियों के आगमन को देखते हुए प्रशासन ने एयरपोर्ट पर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. दुबई से आने वाले यात्रियों में वाराणसी समेत पूर्वांचल और बिहार के कुछ जनपदों के लोग भी शामिल हैं.
दुबई से लाए जा रहे यात्री
वंदे भारत अभियान के तहत विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस स्वदेश लाया जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार शाम 5 बजे दुबई से एक एयरलाइंस का विमान एफजेड-4175 उड़ान भरेगा और रात 8:50 बजे तक वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरेगा. एयरपोर्ट पर उतरने के बाद यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी साथ ही उनके बैग और अन्य सामान को सैनिटाइज किया जाएगा.
किया जाएगा क्वॉरंटाइन
यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद यात्रियों की कस्टम और इमीग्रेशन जांच की जाएगी. जांच पूरी होने के बाद इन लोगों को शहर में स्थित होटलों में क्वॉरंटाइन किया जाएगा. बता दें कि इससे पूर्व में 18 मई को वाराणसी एयरपोर्ट पर लंदन से 82 भारतीय प्रवासियों को लाया गया था.