वाराणसी : जनपद में चिकित्सीय एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का लगातार विस्तार किया जा रहा है. इसी कड़ी में अब नगर में पांच नए शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का संचालन जल्द ही शुरू होने वाला है. इन पांच नए स्वास्थ्य केंद्रों से क्षेत्रीय आबादी को निःशुल्क सामान्य व प्राथमिक जांच, उपचार, परामर्श व दवा की सुविधा मिल सकेगी.
शहर को पांच नए पीएचसी केंद्र की सौगात : सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी बताया कि जनपद के नगरीय इलाकों में पहले से ही 24 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का संचालन सफलतापूर्वक किया जा रहा है. इसी क्रम में अब पांच नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को जोड़ा जा रहा है. यह पांच नए शहरी पीएचसी रामनगर, लेढ़ुपुर, सुसुवाही, लोहता और लमही हैं. उन्होंने बताया कि इन स्वास्थ्य केंद्रों के संचालन की सभी मुकम्मल तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. प्रदेश में चल रही आचार संहिता के समाप्त होते ही इन स्वास्थ्य केन्द्रों का संचालन शुरू किया जाएगा.
ढाई लाख मरीजों को मिलेगा लाभ : नोडल अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके मौर्य ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप नगरीय इलाकों में चिकित्सीय व स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर लगातार विस्तार किया जा रहा है. वर्तमान में नगरीय इलाकों में संचालित 24 पीएचसी जनपद की करीब 38 प्रतिशत नगरीय आबादी को कवर करते हैं. माना जाता है कि एक पीएचसी कम से कम 50 हजार की आबादी को कवर करता है. ऐसे में देखा जाए तो पांच नई शहरी पीएचसी लगभग ढाई लाख आबादी को कवर करेंगे. इसके साथ ही अब जनपद की 42 फीसदी आबादी को 29 नगरीय पीएचसी के माध्यम से कवर किया जा सकेगा. इससे क्षेत्रीय लोगों को उनके घर के नजदीक ही चिकित्सीय व स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा.
पढ़ेंः वाराणसी में सपा कार्यकर्ता ने लगाया लाउडस्पीकर, बजाया महंगाई का फिल्मी गीत
मिलेंगी यह सुविधाएं : डॉ. मौर्य ने बताया कि इन पांच नए शहरी पीएचसी पर वही चिकित्सीय व स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों को मिलेंगी जो पूर्व से संचालित पीएचसी पर दी जा रही हैं. इन सुविधाओं में प्रमुख रूप से मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं जैसे प्रसव पूर्व जांच, हीमोग्लोबिन, शुगर, ब्लड प्रेशर, ब्लड टेस्ट, ब्लड ग्रुप, सिफ़लिस, एचआईवी, टिटनेस-डिप्थीरिया का टीका आदि की सुविधा, बच्चों का नियमित टीकाकरण शामिल है. इसके साथ ही ओपीडी की सुविधा, किशोर-किशोरी स्वास्थ्य परामर्श, परिवार नियोजन की सेवाएँ व परामर्श, दवा आदि की निःशुल्क सुविधाएं मौजूद रहेंगी.
स्टाफ व अधिकारी रहेंगे मौजूद : डॉ. मौर्य ने बताया कि इन सभी नए शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आवश्यक चिकित्सीय उपकरण व संसाधन का क्रय कर लिया गया है, जिनको जल्द ही पीएचसी पर पहुंचा दिया जाएगा. यह सभी पीएचसी किराए के भवन में संचालित की जाएंगी. इसके साथ ही इन स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सहित दो अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती सुनिश्चित कर दी गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप