ETV Bharat / state

वाराणसी में कोरोना ब्लास्ट, पांच में से तीन जमाती कोविड-19 के शिकार - निजामुद्दीन मरकज से आए 3 जमाती कोरोना पॉजिटिव

यूपी के वाराणसी से शुक्रवार को पांच नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. कुल मिलाकर जिले में कोविड-19 के 14 मामले हो गए हैं, जिनमें से दो ठीक हो चुके हैं, जबकि एक की मौत हो चुकी है. नए मिले सभी संक्रमितों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में इलाज किया जा रहा है.

वाराणसी में मिले पांच नए कोरोना संक्रमित.
वाराणसी में मिले पांच नए कोरोना संक्रमित.
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 4:19 PM IST

वाराणसी: उत्तर प्रदेश अब कोरोना संक्रमित मरीजों का गढ़ बनता जा रहा है. एक के बाद एक मामले आने के बाद अब जिले में भी लगभग 9 दिन बाद शुक्रवार को पांच कोरोना पॉजिटिव मामले एक साथ सामने आए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक इन पांचों का संबंध दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में शामिल जमातियों से है. इनमें से तीन वे लोग हैं, जो जमात से लौट कर आए थे और इनकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा था. जबकि दो लोग ऐसे हैं, जिनके घर में मरकज में शामिल हुई महिलाएं भी रुकी थीं.

lockdown in varanasi
वाराणसी में मिले पांच नए कोरोना संक्रमित.

वाराणसी में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 14
इन पांच नए मरीजों के सामने आने से अब वाराणसी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या फिलहाल 14 हो गई है, जिनमें से दो ठीक हो चुके हैं, जबकि एक की मौत हो चुकी है. 6 लोगों सहित इन पांच नए मरीजों का पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में इलाज किया जा रहा है.

पांच में से तीन कोरोना संक्रमित हैं जमाती
डीएम कौशलराज शर्मा ने बताया कि बीएचयू से प्राप्त सैंपल की रिपोर्ट के अनुसार पांच नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. पांचों का सबंध दिल्ली की जमात या उनमें शामिल व्यक्तियों से है. इनमें से तीन व्यक्ति जमात में शामिल थे. इनमें से एक मदनपुरा निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति है, दूसरा हैदराबाद निवासी 40 वर्षीय और तीसरा नक्खी घाट निवासी 70 वर्षीय व्यक्ति शामिल है. इन तीनों का पहला टेस्ट निगेटिव आया था. शिवपुर स्थित स्वास्थ्य विभाग के ट्रेनिंग सेन्टर पर इन तीनों सहित अन्य 24 लोगों को रखा गया था. इन सभी जमातियों का दोबारा टेस्ट कराया गया था, जिसमें ये पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि बाकी बचे 24 जमात के लोगों का टेस्ट निगेटिव आया है.

19 वर्षीय लड़के समेत 21 वर्षीय लड़की कोरोना संक्रमित
जिलाधिकारी वाराणसी ने बताया कि इसके अलावा दो और व्यक्ति हैं. इनमें एक 19 वर्षीय लड़का और एक 21 वर्षीय लड़की है, जोकि जिले के ही मदनपुरा क्षेत्र के रहने वाले हैं. मदनपुरा क्षेत्र वही इलाका है, जहां पहले बड़ी संख्या में जमाती मिले थे, जिनमें से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. वहीं जो दो नए पॉजिटिव मिले हैं, वे पांडेय हवेली में एक ही घर के निवासी हैं. जमात में शामिल तेलंगाना की पांच महिलाएं इनके घर दो दिन तक रुकी थीं, जिनको दीनदयाल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है.

वाराणसी: उत्तर प्रदेश अब कोरोना संक्रमित मरीजों का गढ़ बनता जा रहा है. एक के बाद एक मामले आने के बाद अब जिले में भी लगभग 9 दिन बाद शुक्रवार को पांच कोरोना पॉजिटिव मामले एक साथ सामने आए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक इन पांचों का संबंध दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में शामिल जमातियों से है. इनमें से तीन वे लोग हैं, जो जमात से लौट कर आए थे और इनकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा था. जबकि दो लोग ऐसे हैं, जिनके घर में मरकज में शामिल हुई महिलाएं भी रुकी थीं.

lockdown in varanasi
वाराणसी में मिले पांच नए कोरोना संक्रमित.

वाराणसी में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 14
इन पांच नए मरीजों के सामने आने से अब वाराणसी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या फिलहाल 14 हो गई है, जिनमें से दो ठीक हो चुके हैं, जबकि एक की मौत हो चुकी है. 6 लोगों सहित इन पांच नए मरीजों का पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में इलाज किया जा रहा है.

पांच में से तीन कोरोना संक्रमित हैं जमाती
डीएम कौशलराज शर्मा ने बताया कि बीएचयू से प्राप्त सैंपल की रिपोर्ट के अनुसार पांच नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. पांचों का सबंध दिल्ली की जमात या उनमें शामिल व्यक्तियों से है. इनमें से तीन व्यक्ति जमात में शामिल थे. इनमें से एक मदनपुरा निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति है, दूसरा हैदराबाद निवासी 40 वर्षीय और तीसरा नक्खी घाट निवासी 70 वर्षीय व्यक्ति शामिल है. इन तीनों का पहला टेस्ट निगेटिव आया था. शिवपुर स्थित स्वास्थ्य विभाग के ट्रेनिंग सेन्टर पर इन तीनों सहित अन्य 24 लोगों को रखा गया था. इन सभी जमातियों का दोबारा टेस्ट कराया गया था, जिसमें ये पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि बाकी बचे 24 जमात के लोगों का टेस्ट निगेटिव आया है.

19 वर्षीय लड़के समेत 21 वर्षीय लड़की कोरोना संक्रमित
जिलाधिकारी वाराणसी ने बताया कि इसके अलावा दो और व्यक्ति हैं. इनमें एक 19 वर्षीय लड़का और एक 21 वर्षीय लड़की है, जोकि जिले के ही मदनपुरा क्षेत्र के रहने वाले हैं. मदनपुरा क्षेत्र वही इलाका है, जहां पहले बड़ी संख्या में जमाती मिले थे, जिनमें से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. वहीं जो दो नए पॉजिटिव मिले हैं, वे पांडेय हवेली में एक ही घर के निवासी हैं. जमात में शामिल तेलंगाना की पांच महिलाएं इनके घर दो दिन तक रुकी थीं, जिनको दीनदयाल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.