वाराणसी: काशी के शिल्पकारों को अब लकड़ी के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है, क्योंकि जल्द ही उनके लिए काशी नगरी में लकड़ी का रॉ मैटेरियल बैंक (wood raw material bank) बनाया जाने वाला है. इस बैंक में उन्हें नो प्रॉफिट-नो लॉस की तर्ज पर लकड़ी सस्ते दामों पर मिल जाएगी, जिससे वह बिचौलियों से छुटकारा पाकर उचित दाम में लकड़ी खरीद सकेंगे. बता दें कि इस मटेरियल बैंक के लिए जमीन की तलाश की जा रही है, जल्द ही 3 करोड़ की लागत से इसके भवन का निर्माण किया जाएगा. ये बैंक कारीगरों के लिए संजीवनी का काम करेगा.
अब शिल्पकारों को नहीं होगी कोई दिक्कत, बनेगा पहला रॉ मैटेरियल बैंक - Wood Raw Material in Varanasi
वाराणसी के शिल्पकारों को अब रॉ मैटेरियल (wood raw material bank) की समस्या से जल्द ही मुक्ति मिल जाएगी. जिले में लकड़ी का रॉ मैटेरियल बैंक (wood raw material bank) बनाया जाने वाला है, जिससे अब शिल्पकारों को लकड़ी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा.
![अब शिल्पकारों को नहीं होगी कोई दिक्कत, बनेगा पहला रॉ मैटेरियल बैंक वाराणसी के शिल्पकार.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-13109531-thumbnail-3x2-sgh.jpg?imwidth=3840)
वाराणसी: काशी के शिल्पकारों को अब लकड़ी के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है, क्योंकि जल्द ही उनके लिए काशी नगरी में लकड़ी का रॉ मैटेरियल बैंक (wood raw material bank) बनाया जाने वाला है. इस बैंक में उन्हें नो प्रॉफिट-नो लॉस की तर्ज पर लकड़ी सस्ते दामों पर मिल जाएगी, जिससे वह बिचौलियों से छुटकारा पाकर उचित दाम में लकड़ी खरीद सकेंगे. बता दें कि इस मटेरियल बैंक के लिए जमीन की तलाश की जा रही है, जल्द ही 3 करोड़ की लागत से इसके भवन का निर्माण किया जाएगा. ये बैंक कारीगरों के लिए संजीवनी का काम करेगा.