ETV Bharat / state

वाराणसी में रोपवे प्रोजेक्ट ने पकड़ी रफ्तार, शुरू हुई जमीन की रजिस्ट्री - वाराणसी की खबरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी दौरे पर रोपवे का शिलान्यास किया है और अब रोपवे के काम में तेजी भी आने लगी है. रोपवे प्रोजेक्ट की पहली रजिस्ट्री संपन्न हुई है, जिसमें 6 लोगों की जमीन की रजिस्ट्री की गई है.

etv bharat
वाराणसी में रोपवे प्रोजेक्ट
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 8:26 PM IST

वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल

वाराणसी: बनारस में देश के पहले पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे सर्विस की शुरुआत बहुत जल्द होगी. इसे लेकर हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी दौरे पर रोपवे का शिलान्यास किया है और अब रोपवे के काम में तेजी भी आने लगी है. बुधवार को वाराणसी रोपवे प्रोजेक्ट की पहेली रजिस्ट्री संपन्न हुई, जिसमें 6 लोगों की जमीन की रजिस्ट्री की गई है. अभी लगभग 6 से ज्यादा और लोग हैं जिनके जमीन की रजिस्ट्री बाकी है. फिलहाल इन रजिस्ट्री के बाद काम में और तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है.

दरअसल, काशी में पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को मजबूत करने के लिए और जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए देश के पहले पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे की शुरुआत हो रही है. इसे लेकर बुधवार को उप निबंधन कार्यालय में इसके लिए चयनित जमीनों की रजिस्ट्री करने की शुरुआत कर दी गई है. सभी जमीन मालिकों को आज रजिस्ट्री कार्यालय बुलाया गया था, जिनमें से छह जमीन मालिकों की रजिस्ट्री के काम को पूरा किया गया है.

इस बारे में वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल ने बताया कि रोपवे के लिए कुल 15 हजार वर्ग मीटर जमीन की जरूरत है, जिसमें से आधी यानी 7500 वर्ग मीटर जमीन सरकारी है. जिसे कार्यदायी संस्था को हैंडोवर किया जा चुका है, लेकिन बची हुई 7500 वर्ग मीटर जमीन प्राइवेट है. इसके सीमांकन का काम हो चुका है और इन जमीनों के मालिकों के साथ दो राउंड की बैठक के बाद इन सभी की अनुमति लेने के बाद ही शिलान्यास का कार्य पूर्ण किया गया है.

शिलान्यास के बाद अब काम की शुरुआत भी हो चुकी है और 6 जमीन मालिकों की रजिस्ट्री की प्रक्रिया को बुधवार को पूर्ण किया गया है. उपाध्यक्ष का कहना है कि बारी-बारी से जमीनों की रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. कुछ जमीने ऐसी हैं जो ट्रस्ट के अधीन है, उनके कोर्ट में मामले के निस्तारण के बाद उनकी प्रक्रिया पूर्ण होगी. जबकि कुछ लोगों के पर्सनल मैटर है जिनको वह सॉल्व कर रहे हैं, लेकिन सभी की अनुमति के बाद ही रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी. फिलहाल आज शुरुआत हो गई है माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में शेष बची जमीनों की भी रजिस्ट्री को पूर्ण कर लिया जाएगा.

पढ़ेंः वाराणसी में रोपवे के जरिए कैंट से गोदौलिया पहुंचने में लगेंगे केवल 16 मिनट

वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल

वाराणसी: बनारस में देश के पहले पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे सर्विस की शुरुआत बहुत जल्द होगी. इसे लेकर हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी दौरे पर रोपवे का शिलान्यास किया है और अब रोपवे के काम में तेजी भी आने लगी है. बुधवार को वाराणसी रोपवे प्रोजेक्ट की पहेली रजिस्ट्री संपन्न हुई, जिसमें 6 लोगों की जमीन की रजिस्ट्री की गई है. अभी लगभग 6 से ज्यादा और लोग हैं जिनके जमीन की रजिस्ट्री बाकी है. फिलहाल इन रजिस्ट्री के बाद काम में और तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है.

दरअसल, काशी में पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को मजबूत करने के लिए और जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए देश के पहले पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे की शुरुआत हो रही है. इसे लेकर बुधवार को उप निबंधन कार्यालय में इसके लिए चयनित जमीनों की रजिस्ट्री करने की शुरुआत कर दी गई है. सभी जमीन मालिकों को आज रजिस्ट्री कार्यालय बुलाया गया था, जिनमें से छह जमीन मालिकों की रजिस्ट्री के काम को पूरा किया गया है.

इस बारे में वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल ने बताया कि रोपवे के लिए कुल 15 हजार वर्ग मीटर जमीन की जरूरत है, जिसमें से आधी यानी 7500 वर्ग मीटर जमीन सरकारी है. जिसे कार्यदायी संस्था को हैंडोवर किया जा चुका है, लेकिन बची हुई 7500 वर्ग मीटर जमीन प्राइवेट है. इसके सीमांकन का काम हो चुका है और इन जमीनों के मालिकों के साथ दो राउंड की बैठक के बाद इन सभी की अनुमति लेने के बाद ही शिलान्यास का कार्य पूर्ण किया गया है.

शिलान्यास के बाद अब काम की शुरुआत भी हो चुकी है और 6 जमीन मालिकों की रजिस्ट्री की प्रक्रिया को बुधवार को पूर्ण किया गया है. उपाध्यक्ष का कहना है कि बारी-बारी से जमीनों की रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. कुछ जमीने ऐसी हैं जो ट्रस्ट के अधीन है, उनके कोर्ट में मामले के निस्तारण के बाद उनकी प्रक्रिया पूर्ण होगी. जबकि कुछ लोगों के पर्सनल मैटर है जिनको वह सॉल्व कर रहे हैं, लेकिन सभी की अनुमति के बाद ही रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी. फिलहाल आज शुरुआत हो गई है माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में शेष बची जमीनों की भी रजिस्ट्री को पूर्ण कर लिया जाएगा.

पढ़ेंः वाराणसी में रोपवे के जरिए कैंट से गोदौलिया पहुंचने में लगेंगे केवल 16 मिनट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.