वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के जीव विज्ञान विभाग में सोमवार को अचानक आग लग गई, जिससे वहां पर अफरा-तफरी मच गई. आग लगने की जानकारी होते ही शिक्षक, छात्र और स्टाफ के लोग अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गए. काफी मशक्कत के बाद स्टाफ ने आग पर काबू पा लिया. इस बीच जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी काशी हिंदू विश्वविद्यालय के परिसर में पहुंच गई लेकिन तब तक शिक्षक, छात्र और अन्य स्टाफ ने मिलकर आग पर काबू पा लिया था. आग लगने से किसी भी प्रकार का कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. जीव विज्ञान के लाइफ में शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि लगभग लाखों रुपए का सामान जलकर नष्ट हो गया.
बीएचयू के जो विज्ञान विभाग में आग की सूचना चारों तरफ फैल गई, जिसके बाद प्रॉक्टोरियल बोर्ड के तमाम अधिकारी और विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न होने से सभी ने राहत की सांस ली और कितने का नुकसान हुआ है इस के आकलन में टीम जुट गई. जीव विज्ञान विभाग के प्रोफेसर रजनीकांत मिश्रा ने बताया कि मेरे लाइफ के पीछे एयर कंडीशन में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी. अब देखने के बाद पता चलेगा कि कितने का नुकसान हुआ है. फिलहाल तो दोनों एयर कंडीशन जल गए हैं और कुछ सामान भी जल गया है.
प्रोफेसर रजनीकांत मिश्रा ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है, क्योंकि 10 मिनट पहले लाइफ में लोग काम कर रहे हैं थे. किसी भी प्रकार का कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. कोई हताहत नहीं हुआ है. क्योंकि बच्चे और लैब में काम करने वाले लोग बाहर थे. फायर ब्रिगेड की टीम समय से पहुंच गई लेकिन उससे पहले हमारे पास जो उपकरण थे उनसे हमारे कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया था.