वाराणसी: गुरुवार को जिले में आयोजित समाजवादी पार्टी की जनसभा में जमकर उत्पात हुआ. मंच की बैरिकेटिंग तोड़कर भीतर घुस रहे लोगों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों पर डंडे से हमला करने का प्रयास किया. जानकारी के मुताबिक इस गतिविधि को रोकने के लिए पुलिस को मामूली बल प्रयोग भी करना पड़ा. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लोगों की तरफ से उत्पात के मामले में लालपुर-पाण्डेयपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया है. यह मुकदमा लालपुर चौकी प्रभारी ईशचंद यादव की तहरीर पर दर्ज किया गया है.
बता दें कि बीते गुरुवार को वाराणसी के ऐढे में समाजवादी पार्टी की विशाल जनसभा का आयोजन हुआ था. इस जनसभा में सपा नेताओं समेत गठबंधन दलों के नेता मौजूद थे. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी जनसभा में मौजूद रहीं. सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा. पुलिसकर्मियों की तरफ से वहां मौजूद समर्थकों से बैरिकेडिंग के बाहर रहने के लिए अनुरोध किया गया. लेकिन भीड़ से कुछ उपद्रवी बैरिकेटिंग फांदकर अंदर जाने का प्रयास करने लगे.
यह भी पढ़ें- राजनेताओं का आज का कार्यक्रम, जानें कौन कहां करेगा प्रचार
मना करने के बावजूद उपद्रवी नहीं माने और पुलिसकर्मियों पर डंडे से वार किया. इस दौरान जबरन वो बैरिकेडिंग के अंदर दाखिल हो गए. इस तरफ उपद्रवियों की तरफ से ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की ड्यूटी में व्यवधान उत्पन्न किया गया और मारने-पीटने का प्रयास किया गया. जिस पर लालपुर चौकी प्रभारी ईशचंद यादव की तरफ से मामले में तहरीर दी गई है. लालपुर थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह के मुताबिक तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच में जो लोग चिह्नित होंगे उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप