ETV Bharat / state

वाराणसी: महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर प्रारंभ हुआ पंचकोशी यात्रा

भगवान शिव और पार्वती के मिलन के उत्सव को भक्त महाशिवरात्रि के रूप में मनाते हैं. इस साल महाशिवरात्री का पर्व 21 फरवरी को मनाया जा रहा है. वहीं इस पर्व पर महाशिवरात्रि के एक दिन पहले पंचकोशी यात्रा का प्रारंभ किया गया.

महाशिवरात्रि की पूर्व पंचकोशी यात्रा का आयोजन.
महाशिवरात्रि की पूर्व पंचकोशी यात्रा का आयोजन.
author img

By

Published : Feb 21, 2020, 4:29 AM IST

वाराणसी: भगवान शिव की नगरी कहे जाने वाली काशी के घाट देर शाम हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंज उठा. महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर पंचकोशी यात्रा का आयोजन किया जाता है.

इस यात्रा में श्रद्धालु पैदल चलकर भगवान गोवर्धन नाथ की परिक्रमा करते हैं. यात्रा मणिकर्णिका कुंड से प्रारंभ होकर कन्दवा होते हुए पुनः मणिकर्णिका कुंड पर समाप्त होती है.

शिवरात्रि के एक दिन पहले लिया जाता है संकल्प
शिवरात्रि के एक दिन पहले महा शमशान पर संकल्प लेना शुरू किया जाता है. इस यात्रा में काशी के अलग-अलग हिस्सों से बड़ी संख्या में लोग पैदल यात्रा करने के लिए पहुंचते हैं. काशी मणिकर्णिका कुंड संकल्प लेने के बाद पहला पड़ाव विनायक का होता है.

महाशिवरात्रि की पूर्व पंचकोशी यात्रा का आयोजन.

लगभग 42 किलोमीटर की यात्रा एक दिन में पूरा करके लोग अपने घरों के लिए रवाना होते हैं. काशी के कण-कण में शिव हैं और अलग-अलग इलाकों में पढ़ने वाले शिव मंदिर, जिसमें कर्मदेश्वर महादेव, श्री काशी विश्वनाथ महादेव, महामृत्युंजय, श्री केदारेश्वर महादेव शिव मंदिर पर पंचकोशी यात्रा करने वाले दस्त आरती मत्था टेकते हैं.

पूर्व संध्या पर की जाती है पंचकोशी यात्रा
बीएचयू छात्र शुभम तिवारी ने बताया के महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर यह काशी की पंचकोशी यात्रा कही जाती है. हर एक तीर्थ स्थल की एक परिक्रमा होती है. भगवान गोवर्धन नाथ की परिक्रमा की जाती है. काशी के सभी मंदिरी को समवेत रूप ले करके यह परिक्रमा की जाती है.

मान्यता है कि पांचों पांडवों ने भी इस यात्रा को की थी. इस यात्रा में पांच पड़ाव आते हैं. यात्रा मणिकर्णिका कुंड से प्रारंभ होकर कन्दवा होते हुए पुनः मणिकर्णिका कुंड पर समाप्त होती है.

इसे भी पढ़ें:- वाराणसी: बच्चों में देशभक्ति की अलख जगाने के लिए निकाली गई तिरंगा यात्रा

वाराणसी: भगवान शिव की नगरी कहे जाने वाली काशी के घाट देर शाम हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंज उठा. महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर पंचकोशी यात्रा का आयोजन किया जाता है.

इस यात्रा में श्रद्धालु पैदल चलकर भगवान गोवर्धन नाथ की परिक्रमा करते हैं. यात्रा मणिकर्णिका कुंड से प्रारंभ होकर कन्दवा होते हुए पुनः मणिकर्णिका कुंड पर समाप्त होती है.

शिवरात्रि के एक दिन पहले लिया जाता है संकल्प
शिवरात्रि के एक दिन पहले महा शमशान पर संकल्प लेना शुरू किया जाता है. इस यात्रा में काशी के अलग-अलग हिस्सों से बड़ी संख्या में लोग पैदल यात्रा करने के लिए पहुंचते हैं. काशी मणिकर्णिका कुंड संकल्प लेने के बाद पहला पड़ाव विनायक का होता है.

महाशिवरात्रि की पूर्व पंचकोशी यात्रा का आयोजन.

लगभग 42 किलोमीटर की यात्रा एक दिन में पूरा करके लोग अपने घरों के लिए रवाना होते हैं. काशी के कण-कण में शिव हैं और अलग-अलग इलाकों में पढ़ने वाले शिव मंदिर, जिसमें कर्मदेश्वर महादेव, श्री काशी विश्वनाथ महादेव, महामृत्युंजय, श्री केदारेश्वर महादेव शिव मंदिर पर पंचकोशी यात्रा करने वाले दस्त आरती मत्था टेकते हैं.

पूर्व संध्या पर की जाती है पंचकोशी यात्रा
बीएचयू छात्र शुभम तिवारी ने बताया के महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर यह काशी की पंचकोशी यात्रा कही जाती है. हर एक तीर्थ स्थल की एक परिक्रमा होती है. भगवान गोवर्धन नाथ की परिक्रमा की जाती है. काशी के सभी मंदिरी को समवेत रूप ले करके यह परिक्रमा की जाती है.

मान्यता है कि पांचों पांडवों ने भी इस यात्रा को की थी. इस यात्रा में पांच पड़ाव आते हैं. यात्रा मणिकर्णिका कुंड से प्रारंभ होकर कन्दवा होते हुए पुनः मणिकर्णिका कुंड पर समाप्त होती है.

इसे भी पढ़ें:- वाराणसी: बच्चों में देशभक्ति की अलख जगाने के लिए निकाली गई तिरंगा यात्रा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.