वाराणसी : जनपद के मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के शिवदासपुर में आज उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस टीम के साथ खाद्य विभाग के अधिकारियों ने एक घर में छापेमारी कर नकली डिटर्जेंट पाउडर के साथ कई समाग्री के रैपर तैयार कर नकली समान पैक करने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. इस फैक्ट्री में ब्रांडेड कंपनियों के रैपर में नकली सामान को भरकर बाजार में बेंचा जाता था.
नकली फैक्ट्री पर पुलिस की छापेमारी -
- मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के शिवदासपुर का है मामला.
- पुलिस टीम के साथ खाद्य विभाग के अधिकारियों ने एक घर में छापेमारी की.
- जहां नकली डिटर्जेंट पाउडर के साथ कई समाग्री के रैपर तैयार कर नकली समान पैक करने वाली फैक्ट्री का खुलासा हुआ.
- पुलिस टीम ने वहां पर मौजूद एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
जैतपुरा थाने की पुलिस टीम और मंडुवाडीह थाने की टीम के साथ विभिन्न विभागों की टीम ने छापेमारी की. मौके से ब्रांडेड कंपनियों के रैपर बरामद किए गए हैं. मौके पर मौजूद एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. उस व्यक्ति से पूछताछ चल रही है और बरामद माल की गुणवत्ता व कीमत का पता लगाया जा रहा है.
- अनिल कुमार, सीओ