ETV Bharat / state

फर्जी आईबी अधिकारी गिरफ्तार, बीएचयू के छात्रों से करता था धन उगाही

वाराणसी में एक फर्जी आईबी अधिकारी गिरफ्तार हुआ है. इसके जरिए वह बीएचयू के छात्रों को नौकरी दिलाने के नाम पर धन उगाही करता था. रविवार को लंका थाना क्षेत्र में फर्जी अधिकारी को पकड़ा गया.

फर्जी आईबी अधिकारी हुआ गिरफ्तार.
author img

By

Published : May 5, 2019, 5:25 PM IST

वाराणसी : जनपद के लंका थाना क्षेत्र में बिहार के एक लड़के को फर्जी आईबी अधिकारी बनकर घूमना महंगा पड़ गया. लड़के के पास से आईबी का एक फर्जी कार्ड, एक मोबाइल और आईबी की एक फर्जी नेम प्लेट मिली.

फर्जी आईबी अधिकारी हुआ गिरफ्तार.

युवक कैसे बना फर्जी आईबी अधिकारी

  • फर्जी आईबी अधिकारी का नाम कुशवत्स था.
  • कुशवत्स ने कंप्यूटर साइंस से बीटेक किया है.
  • कुशवत्स पहले एक कंपनी में जॉब करता था.
  • गलत संगति में पड़कर कुशवत्स ने फर्जी आईबी अधिकारी बनने का कदम उठाया.
  • फर्जी आईबी अधिकारी बनकर वह बीएचयू के छात्रों से धन उगाही करता था.

बेरोजगारी आज के युवाओं की सबसे बड़ी समस्या है. जॉब छूटने के बाद गलत संगति में पड़ने से फर्जी आईबी अधिकारी बनने का कदम उठाया.

-कुशवत्स, फर्जी आईबी अधिकारी

कुशवत्स नामक युवक है, जो आईबी का अधिकारी बनकर बीएचयू के छात्रों को नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे धन उगाही करता था.
अनिल कुमार, क्षेत्राधिकारी

वाराणसी : जनपद के लंका थाना क्षेत्र में बिहार के एक लड़के को फर्जी आईबी अधिकारी बनकर घूमना महंगा पड़ गया. लड़के के पास से आईबी का एक फर्जी कार्ड, एक मोबाइल और आईबी की एक फर्जी नेम प्लेट मिली.

फर्जी आईबी अधिकारी हुआ गिरफ्तार.

युवक कैसे बना फर्जी आईबी अधिकारी

  • फर्जी आईबी अधिकारी का नाम कुशवत्स था.
  • कुशवत्स ने कंप्यूटर साइंस से बीटेक किया है.
  • कुशवत्स पहले एक कंपनी में जॉब करता था.
  • गलत संगति में पड़कर कुशवत्स ने फर्जी आईबी अधिकारी बनने का कदम उठाया.
  • फर्जी आईबी अधिकारी बनकर वह बीएचयू के छात्रों से धन उगाही करता था.

बेरोजगारी आज के युवाओं की सबसे बड़ी समस्या है. जॉब छूटने के बाद गलत संगति में पड़ने से फर्जी आईबी अधिकारी बनने का कदम उठाया.

-कुशवत्स, फर्जी आईबी अधिकारी

कुशवत्स नामक युवक है, जो आईबी का अधिकारी बनकर बीएचयू के छात्रों को नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे धन उगाही करता था.
अनिल कुमार, क्षेत्राधिकारी

Intro:वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र बीटेक किए हुए एक लड़के को आईबी अधिकारी बनकर घूमना महंगा पड़ा उसके पास से आईबी की फर्जी आई कार्ड एक मोबाइल फोन और उसके घर पर आई वी का फर्जी नेम प्लेट लगा हुआ मेला बिहार का रहने वाला युवक खुद को आईबी अधिकारी बनाकर बीएचयू के छात्र छात्राओं पर जमा था दौस।


Body:अभियुक्त कुशवत्स ने बताया कि बेरोजगारी आज के युवाओं की सबसे बड़ी समस्या है मैंने कंप्यूटर साइंस से बीटेक किया है.एक निजी कंपनी जॉब करता था जॉब छुट्टने के बाद मैंने टीवी देख कर और गलत संगति में आकर ऐसा कदम उठाया मैं इसके लिए शर्मिंदा हूं जब उनसे यह पूछा गया कि तुम ने अब तक कितने लोगों से पैसे उगाही की इस सवाल पर कहा मैं यह सब कार्य करता था किसी से कोई पैसे नहीं मिला और मैं अपने कार्य के लिए शर्मिंदा हूं.


Conclusion:क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार ने बताया की एक कुशवत्स नामक युवक है जो आईबी का अधिकारी बनकर बीएचयू के छात्रों को नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे धन उगाही करता था इसकी सूचना मिलने पर लंका थाना प्रभारी की टीम ने युवक को गिरफ्तार किया उसके पास से आईबी अधिकारी का फर्जी आई कार्ड और मोबाइल के साथ साकेत नगर जिस घर पर वह किराए पर रहता था उस पर फर्जी नेम प्लेट मिला। पुलिस का कहना की अब तक इसमें किसी को नौकरी नहीं दिलवाई और कईयों से पैसा ऐठने का काम करता था।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.