वाराणसी: जिले में रेडियो सिटी 91.1 एफएम और ईटीवी भारत की तरफ से 30 सितंबर से 7 अक्टूबर तक शारदीय नवरात्र के अवसर पर 9 दिन 9 सवाल कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया था. इस कॉन्टेस्ट में गुरुवार को जीतने वाले विनर्स को ईटीवी भारत की तरफ से दो शानदार मोबाइल फोन दिए गए. इस दौरान दोनों विनर्स राज केसरी और अभय यादव ने ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया. साथ ही विनर्स ने इस तरह के कॉन्टेस्ट आगे भी जारी रखने की गुजारिश की.
ईटीवी भारत की तरफ से विनर्स को दिए गए दो शानदार मोबाइल फोन. विनर्स को दिए गए दो शानदार मोबाइल फोनरेडियो सिटी 91.1 एफएम और ईटीवी भारत की तरफ से 30 सितंबर से 7 अक्टूबर तक शारदीय नवरात्र के अवसर पर 9 दिन 9 सवाल कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया था. इसमें 9 दिनों तक शहर की प्रमाणिकता, संगीत और शहर से जुड़े अन्य सवालों का जवाब नौ दिनों तक देना था. इस कॉन्टेस्ट में वाराणसी के कैंट इलाके के रहने वाले 12वीं पास कर चुके छात्र अभय यादव और महमूरगंज इलाके के ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट राज केसरी ने 9 दिनों तक 9 सवालों के सही जवाब देकर ईटीवी भारत की तरफ से दिए जाने वाले शानदार स्मार्टफोन को जीता.इसे भी पढ़ें-बाराबंकी: बाल दिवस पर अनोखे गिफ्ट पाकर खुशी से झूम उठे दिव्यांग बच्चे