वाराणसी: बीएचयू प्रशासन द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में कोरोना जैसी महामारी का सामना करने के लिए अनेक प्रकार की व्यवस्था की गई है. इसके तहत बीएचयू में रहने वाले कर्मियों को दोनों समय भोजन व अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है. लगभग 200 की संख्या में फंसे मजदूरों की मदद करने के लिए मंगलवार को अपनी पॉकेट मनी से छात्रों की एक टोली आई थी. इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन हरकत में आया है.
इसको ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय निर्माण विभाग व केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बीएचयू प्रशासन द्वारा निर्देशित किया गया है कि श्रमिकों को समस्त जरूरी सामान उपलब्ध कराएं और यह ध्यान रखें कि उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो. विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार इन कर्मियों को सभी आवश्यक सामग्री मुहैया कराई जा रही है. साथ ही साथ उनको यह भी बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस के बचाव के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है. ऐसे में उनके लिए जहां वह हैं, वहीं रहना सबसे सुरक्षित है. उन्हें बताया जा रहा है कि किसी भी तरह की अफवाह में न आएं.
विश्वविद्यालय प्रशासन कैंपस में लॉकडाउन के पालन के लिए पूरी कटिबद्धता के साथ जुटा हुआ है. श्रमिकों को बताया जा रहा है कि उनकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सभी कदम उठाए जा रहे हैं, इसलिए वह अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के मद्देनजर यहीं बने रहें. इसके अलावा बीएचयू प्रशासन द्वारा सफाई के काम में लगे लोगों को ग्लव्स, मास्क और साबुन जैसी जरूरी वस्तुएं वितरित की गई हैं. साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया है कि विश्वविद्यालय परिसर में किराना, दुग्ध उत्पाद एवं जनरल स्टोर तथा सब्जी की दुकानें खुली रहें, ताकि परिसर में रहने वाले लोगों को जरूरी सामान मिल सके.
इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 103 मामलों की पुष्टि, नोएडा में सबसे अधिक मरीज