वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर ऑडिटोरियम में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, वाराणसी एवं पीएमआर डिवीजन, अस्थि रोग विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग वितरण शिविर का आयोजन किया गया.पीएमआर डिवीजन की प्रमुख उपलब्धियों के ऊपर सभा भी आयोजित हुई.
कार्यक्रम में 150 मरीजों का परीक्षण किया गया, जिसमें 52 दिव्यांगों को निःशुल्क कृत्रिम उपकरण एवं कृत्रिम अंग प्रदान किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर वीके शुक्ला, इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के डीन प्रोफेसर एस के सिंह, मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रोफेसर एस के माथुर, डिप्टी एमएस डॉक्टर घनश्याम यादव. केंद्रीय दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड के सदस्य डॉ. उत्तम ओझा. जिला प्रोजेक्ट अधिकारी डॉ. संतोष सिंह एवं पीएमआर प्रोजेक्ट के नोडल अधिकारी डॉ. एके राय ने सभा को संबोधित किया.
उन्होंने बताया कि दिव्यांगों का सशक्तिकरण देश के विकास के लिए परम आवश्यक है, जिसमें पीएमआर डिवीजन द्वारा किए जाने वाला यह कार्य विश्वविद्यालय की गरिमा को समृद्ध करता है. रमेश लालवानी, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के रमेश सिंह, कमलेश सिंह, डॉ. सौरभ श्रीवास्तव, विनीता मौसमी सौरव और पीएमआर डिवीजन के समस्त हेल्थ प्रोफेशनल उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट ममता सिंह ने किया.