वाराणसी: कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया गया है. इस दौरान खाद्य सामग्री की दुकानें एक निश्चित समय के लिए खोली जा रही हैं. वहीं वाराणसी में फैसला लिया है गया है कि विद्युत उपकरणों की खरीद एवं मरम्मत कार्य के लिये क्षेत्र में कुल 65 दुकानें एक निश्चित समय के लिए खोली जाएंगी.
होम डिलीवरी के रूप में विद्युत उपकरणों के साथ-साथ घरों पर इलेक्ट्रीशियन भेजकर विद्युत मरम्मत का कार्य करवाया जा सकेगा.
दुकानों को किया गया चिन्हित
जनपद में विद्युत उपकरणों के 65 दुकानों को चिन्हित किया गया है जो लोगों के घरों में विद्युत उपकरणों की मरम्मत के लिए सुविधाएं देंगे. जनता अपने निवास स्थान के पास स्थित दुकानदार से दूरभाष पर संपर्क कर सुविधाएं ले सकती है. कोई भी व्यक्ति दुकानों पर जाकर सामान नहीं खरीद सकता है. यह सुविधा सिर्फ होम डिलीवरी के लिए जारी की गई है.
विद्युत उपकरणों की यह चिन्हित दुकानें प्रातः 10 बजे तक ही खुली रहेंगी. इस दौरान जनसामान्य अपनी आवश्यकता के अनुसार दुकानदारों से उनके टेलीफोन अथवा मोबाइल नंबर पर संपर्क कर अपनी आवश्यकता बताएंगे. दुकानदार होम डिलीवरी के रूप में अपने कर्मचारी अथवा इलेक्ट्रिशियन के माध्यम से सामानों की उपलब्धता लोगों के घरों पर सुनिश्चित कराएंगे.
-कौशल राज शर्मा, जिलाधिकरी