वाराणसी: शनिवार (19 दिसंबर) को सेंट्रल बार एसोसिएशन वाराणसी का वार्षिक चुनाव 2021 के निर्वाचित पदाधिकारियों का परिणाम घोषित हो गया है. इसमें अध्यक्ष पद पर अशोक कुमार उपाध्याय 1553 मत प्राप्त कर निर्वाचित घोषित किए गए, जबकि मोहन यादव 1495 मत प्राप्त करके दूसरे स्थान पर रहे. वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सुरेश चंद्र यादव 1286 मत प्राप्त कर विजय घोषित, जबकि गिरजेश कुमार सिंह 785 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे.
![जश्न मनाते पदाधिकारीगण.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-var-01-centralbar-election-dry-upc10150_20122020104602_2012f_1608441362_117.jpg)
कन्हैया लाल पटेल महामंत्री निर्वाचीत
महामंत्री पद पर कन्हैया लाल पटेल 1475 वोट प्राप्त कर निर्वाचित हुए, जबकि अश्वनी कुमार राय 900 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. उपाध्यक्ष दो पदों के लिए क्रमशः प्रेम चन्द्र मिश्रा 1061 व सुजीत कुमार पांडेय 921 मत प्राप्त कर निर्वाचित घोषित हुए, जबकि 10 वर्ष से नीचे उपाध्यक्ष पद के 2 पदों के लिए विशाल मौर्य 1556, राजा आनंद ज्योति सिंह 1250 मत प्राप्त कर निर्वाचित घोषित किए गए. संयुक्त मंत्री प्रशासन विनय कुमार सिंह पिंटू 1231 मत प्राप्त कर निर्वाचित घोषित हुए. संयुक्त मंत्री प्रकाशन पर निलेश कुमार मिश्रा 1362 मत प्राप्त कर निर्वाचित, संयुक्त मंत्री पुस्तकालय पर राम सेनगुप्ता 2041 मत प्राप्त कर निर्वाचित घोषित किए गए.
दुर्गा प्रसाद पटेल 1301 मतों से विजयी
आय-व्यय निरीक्षक पर सुधीर कुमार सिंह 1168 मत प्राप्त कर निर्वाचित, जबकि कोषाध्यक्ष पर दुर्गा प्रसाद पटेल 1301 मतों के साथ विजयी घोषित हुए. 15 वर्ष से कम प्रबंध समिति में निर्वाचित 6 पदों के सदस्यगण क्रमशः अवनीश सिंह, अवनीश कुमार राय, आयुष चन्द्र, राजेश कुमार राय, विनय कुमार सिंह व सुरेश कुमार मौर्य निर्वाचित घोषित किये गए. वहीं चुनाव परिणाम की घोषणा होते ही नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को समर्थक अधिवक्ताओं ने फूलों की मालाएं पहनाई व हर-हर महादेव का उद्घोष किया.