वाराणसीः जिले के राजातालाब तहसील में मंगलवार को एक 60 वर्षीय बुजुर्ग ने एसडीएम कार्यालय के बाहर विषाक्त पदार्थ खा लिया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बुजुर्ग लंबित वाद का निस्तारण न होने और उप जिलाधिकारी से न मिल पाने से क्षुब्ध था. बुजुर्ग के विषाक्त पदार्थ खाने और बेहोश होकर गिरने पर शोरगुल होने लगा. शोर सुनकर तत्काल एसडीएम मीटिंग छोड़कर आए. अचेत बुजुर्ग को अपनी गाड़ी से उपचार के लिए गंगापुर पीएचसी भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने मण्डलीय अस्पताल कबीर चौरा भेज दिया.
ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक बलिरामपुर रोहनिया निवासी बुजुर्ग रामचन्द्र पटेल ने भूमि पर कब्जा करने का वाद एसडीएम कोर्ट में लगभग आठ माह पहले दाखिल किया था. वह रोज उपजिलाधिकारी से मिलने तहसील आया करता था लेकिन कोई सुनवाई ना होने से निराश होकर घर को लौट जाता था. मंगलवार को रामचन्द्र पुनः उपजिलाधिकारी से मिलने तहसील राजातालाब आया था. मीटिंग में होने के कारण वह उप जिलाधिकारी से नहीं मिल पाया और विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया. अचेत होकर वह जमीन पर गिर पड़ा. उपचार के लिए उसे पीएचसी गंगापुर भेजा गया. वहां डॉक्टरों ने रामचन्द्र के परिजनों को सूचना देकर उसे मण्डलीय अस्पताल भेज दिया. वहां उसका उपचार चल रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक उसने मॉर्टिन खा लिया था. वहीं, इस बाबत उप जिलाधिकारी से बात करने की कोशिश की गई तो वह मीटिंग में थे. उनके स्टैनो ने बताया कि एक बुजुर्ग ने विषाक्त पदार्थ खा लिया था, जिसे इलाज के लिए भेज दिया गया है.