ETV Bharat / state

स्वच्छता में नंबर वन रैंकिंग के लिए काशी की जनता को दिए ई गार्बेज वाहन

वाराणसी को स्वच्छता रैंकिंग में सुधार लाकर नंबर वन बनाने की कोशिश की जा रही है. इसी के तहत नगर निगम को 20 ई गार्बेज वाहन दिए गए. इनसे फॉगिंग और कूड़ा उठाने में मदद मिलेगी.

वाराणसी
वाराणसी
author img

By

Published : Jul 1, 2023, 8:38 AM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत को स्वच्छता में आगे ले जाने के लिए काशी से स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की गई थी. इसी के तहत काशी को स्वच्छ बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. नगर निगम मुख्यालय पर शुक्रवार को एक बैंक द्वारा 20 ई गार्बेज व्हीकल नगर निगम के माध्यम से काशी की जनता को समर्पित किए गए. ये ई गार्बेज व्हीकल काशी की गालियों में कूड़ा उठाने और फॉगिंग करने के लिए मददगार साबित होंगे. इससे काशी को स्वच्छता रैंकिंग में सुधार लाकर नंबर एक पायदान पर लाने का प्रयास है.

सिगरा स्थित नगर निगम मुख्यालय कार्यालय पर शुक्रवार को ई गार्बेज व्हीकल एवं फॉगिंग मशीन काशी की जनता को समर्पित की गई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर महापौर अशोक कुमार तिवारी, नगर आयुक्त शिपू गिरी और यातायात विभाग से डीसीपी प्रबल प्रताप सिंह शामिल हुए. इन लोगों दो वाहन चालकों को प्रतीकात्मक चाबी सौंपी और हरी झंडी दिखाकर गाड़ी को रवाना किया.

ई गार्बेज वाहन के विषय में बताया जा रहा है की ये वाहन छोटे हापर व टीपर हैं और बैटरी से चलते हैं. बनारस की गलियों की उपयोगिता को देखते हुए अत्यधिक उपयुक्त साबित होंगे. इसे बनारस की पतली गलियों के लिए विशेष रूप से सहायक माना गया है. वाराणसी गलियों का शहर होने के कारण यहां पर फॉगिंग और गार्बेज उठाने वाली मशीनों को ले जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इसको देखते हुए बैंक द्वारा नगर निगम को सीएसआर फंड द्वारा 50 लाख रुपये से 20 ई गार्वेज व्हीकल दिए हैं. इसमें पांच फॉगिंग मशीन भी शामिल हैं. जो शहर में डेंगू से बचाव के लिए कारगर सिद्ध होंगी.

महापौर अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि एक बैंक के सीएसआर फंड से 20 ई गार्वेज वाहन नगर निगम को दिए गए. इसमें 5 फॉगिंग मशीन भी शामिल हैं. यह बनारस की पतली गलियों में फॉगिंग और कूड़ा उठाने का काम करेंगे, जिससे बनारस को स्वच्छता में नंबर वन स्थान प्रदान करने में मदद मिलेगी.

यह भी पढ़ें: ताजमहल के यलो जोन के बाहर वन-वे हुआ ये रास्ता, जाम से मिलेगी निजात, कॉल पर निशुल्क मिलेंगे शव वाहन

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत को स्वच्छता में आगे ले जाने के लिए काशी से स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की गई थी. इसी के तहत काशी को स्वच्छ बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. नगर निगम मुख्यालय पर शुक्रवार को एक बैंक द्वारा 20 ई गार्बेज व्हीकल नगर निगम के माध्यम से काशी की जनता को समर्पित किए गए. ये ई गार्बेज व्हीकल काशी की गालियों में कूड़ा उठाने और फॉगिंग करने के लिए मददगार साबित होंगे. इससे काशी को स्वच्छता रैंकिंग में सुधार लाकर नंबर एक पायदान पर लाने का प्रयास है.

सिगरा स्थित नगर निगम मुख्यालय कार्यालय पर शुक्रवार को ई गार्बेज व्हीकल एवं फॉगिंग मशीन काशी की जनता को समर्पित की गई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर महापौर अशोक कुमार तिवारी, नगर आयुक्त शिपू गिरी और यातायात विभाग से डीसीपी प्रबल प्रताप सिंह शामिल हुए. इन लोगों दो वाहन चालकों को प्रतीकात्मक चाबी सौंपी और हरी झंडी दिखाकर गाड़ी को रवाना किया.

ई गार्बेज वाहन के विषय में बताया जा रहा है की ये वाहन छोटे हापर व टीपर हैं और बैटरी से चलते हैं. बनारस की गलियों की उपयोगिता को देखते हुए अत्यधिक उपयुक्त साबित होंगे. इसे बनारस की पतली गलियों के लिए विशेष रूप से सहायक माना गया है. वाराणसी गलियों का शहर होने के कारण यहां पर फॉगिंग और गार्बेज उठाने वाली मशीनों को ले जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इसको देखते हुए बैंक द्वारा नगर निगम को सीएसआर फंड द्वारा 50 लाख रुपये से 20 ई गार्वेज व्हीकल दिए हैं. इसमें पांच फॉगिंग मशीन भी शामिल हैं. जो शहर में डेंगू से बचाव के लिए कारगर सिद्ध होंगी.

महापौर अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि एक बैंक के सीएसआर फंड से 20 ई गार्वेज वाहन नगर निगम को दिए गए. इसमें 5 फॉगिंग मशीन भी शामिल हैं. यह बनारस की पतली गलियों में फॉगिंग और कूड़ा उठाने का काम करेंगे, जिससे बनारस को स्वच्छता में नंबर वन स्थान प्रदान करने में मदद मिलेगी.

यह भी पढ़ें: ताजमहल के यलो जोन के बाहर वन-वे हुआ ये रास्ता, जाम से मिलेगी निजात, कॉल पर निशुल्क मिलेंगे शव वाहन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.