वाराणसी: सेवापुरी विकास खंड सभागार में बुधवार को जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने माताओं, किशोरियों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इसमें जिलाधिकारी ने सीधा संवाद करते हुए बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, पोषाहार, खेलकूद, महिलाओं की सुरक्षा, गर्भवती महिलाओं से जानकारी प्राप्त की.
इस दौरान जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने किशोरियों और माताओं से कहा कि सभी लोग आंगनबाड़ी केंद्र पर जाएं और गांव वालों को हर विषय में बतायें. महिलाओं की सुरक्षा, उनके अधिकार के विषय में सभी महिलाओं को जानकारी दें. जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं प्रियंका सिंह, पूजा देवी, दीप माला, रेखा पटेल, बीना यादव, गीता देवी, पिंकी सिंह, अंजली से आंगनबाड़ी केंद्र पर हो रहे क्रिया-कलापों के विषय में जानकारी ली.
जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से बच्चों द्वारा कराए जा रहे प्रार्थना, उनमें दिए जा रहे संस्कार, बड़ों का आदर, स्वच्छता तथा स्वतंत्रा संग्राम सेनानियों के विषय में जानकारी दिए जाने के विषय में जानकारी प्राप्त की. इस अवसर पर एडीएम प्रशासन तथा योगिता कौल निदेशक व्यवहार परिवर्तन नई दिल्ली पीडी तथा खण्ड विकास अधिकारी मौजूद रहे.