ETV Bharat / state

वाराणसी: डीएम ने जिला स्वास्थ्य समिति के साथ की बैठक, दिए आवश्यक दिशानिर्देश

यूपी के वाराणसी जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में जिला स्वास्थ्य समिति और आगामी एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत अंतर्विभागीय बैठक आयोजित की गयी. डीएम ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य 11 विभागों को दिशा-निर्देश दिए.

डीएम ने जिला स्वास्थ्य समिति एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान के विभागों के साथ की बैठक.
डीएम ने जिला स्वास्थ्य समिति एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान के विभागों के साथ की बैठक.
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 4:17 PM IST

वाराणसी: बैठक में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने निर्देशित किया कि सभी विभागों द्वारा प्राप्त किए गए माइक्रोप्लान के अनुसार ही अभियान के अंतर्गत कार्य किए जाएं. अभियान के अंतर्गत 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चलने वाले दस्तक अभियान के दौरान ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में डेंगू, मलेरिया, दिमागी बुखार आदि के प्रत्येक मरीज को चिन्हित कर तत्काल प्रभाव से इलाज शुरू किया जाए. यह अभियान सर्विलान्स की तरह से चलाया जाए और इस पर विशेष बल दिया जाए.

जिलाधिकारी ने शहरी क्षेत्रों के सभी सरकारी एवं निजी कार्यालयों, संस्थानों, प्रतिष्ठानों, दुकानों, घरों आदि में लार्वा जांच का विशेष अभियान चलाया जाए. इसके लिए गठित की गयी टीमों को प्रतिदिन की कार्य योजना बनाकर सभी स्थलों पर लार्वा जांच कराई जाए. जिलाधिकारी ने सख्ती से निर्देशित किया कि किसी भी स्थल पर लार्वा पाये जाने पर तत्काल 100 रुपये का जुर्माना लगाया जाए और तत्काल प्रभाव से लार्वा पाये जाने वाले स्थानों को नष्ट किया जाए.

उन्होंने कहा कि अभियान को सफल बनाने के लिए सभी विभाग अपनी जिम्मेदारी एवं उत्तरदायित्व तय करें. अभियान के दौरान किसी भी स्तर पर कमी पाये जाने पर सख्त से सख्त से कार्रवाई की जाएगी. जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक के दौरान सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने 28 सितंबर से शुरू हुए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान को लेकर निर्देशित किया कि सरकारी एवं निजी स्कूलों के माध्यम से आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा घर-घर जाकर खिलाई जा रही पेट के कीड़े निकालने की एल्बेण्डाजोल गोली का संदेश सभी बच्चों तक पहुंचाया जाए.

उन्होंने कहा कि बाल संरक्षण गृह और बाल सुधार गृह में विशेष रूप से अभियान चलाकर संदेश पहुंचाया जाए. इसी क्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि सेवापुरी ब्लॉक के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में विद्युतीकरण एवं वाटर सप्लाई की व्यवस्था का कार्य एक हफ्ते के अंदर पूरा किया जाए. डीएम ने बिजली कनेक्शन के मीटर एवं हैण्डपंप लगवाने का कार्य जल्द से जल्द कराए जाने के निर्देश दिये.

वाराणसी: बैठक में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने निर्देशित किया कि सभी विभागों द्वारा प्राप्त किए गए माइक्रोप्लान के अनुसार ही अभियान के अंतर्गत कार्य किए जाएं. अभियान के अंतर्गत 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चलने वाले दस्तक अभियान के दौरान ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में डेंगू, मलेरिया, दिमागी बुखार आदि के प्रत्येक मरीज को चिन्हित कर तत्काल प्रभाव से इलाज शुरू किया जाए. यह अभियान सर्विलान्स की तरह से चलाया जाए और इस पर विशेष बल दिया जाए.

जिलाधिकारी ने शहरी क्षेत्रों के सभी सरकारी एवं निजी कार्यालयों, संस्थानों, प्रतिष्ठानों, दुकानों, घरों आदि में लार्वा जांच का विशेष अभियान चलाया जाए. इसके लिए गठित की गयी टीमों को प्रतिदिन की कार्य योजना बनाकर सभी स्थलों पर लार्वा जांच कराई जाए. जिलाधिकारी ने सख्ती से निर्देशित किया कि किसी भी स्थल पर लार्वा पाये जाने पर तत्काल 100 रुपये का जुर्माना लगाया जाए और तत्काल प्रभाव से लार्वा पाये जाने वाले स्थानों को नष्ट किया जाए.

उन्होंने कहा कि अभियान को सफल बनाने के लिए सभी विभाग अपनी जिम्मेदारी एवं उत्तरदायित्व तय करें. अभियान के दौरान किसी भी स्तर पर कमी पाये जाने पर सख्त से सख्त से कार्रवाई की जाएगी. जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक के दौरान सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने 28 सितंबर से शुरू हुए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान को लेकर निर्देशित किया कि सरकारी एवं निजी स्कूलों के माध्यम से आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा घर-घर जाकर खिलाई जा रही पेट के कीड़े निकालने की एल्बेण्डाजोल गोली का संदेश सभी बच्चों तक पहुंचाया जाए.

उन्होंने कहा कि बाल संरक्षण गृह और बाल सुधार गृह में विशेष रूप से अभियान चलाकर संदेश पहुंचाया जाए. इसी क्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि सेवापुरी ब्लॉक के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में विद्युतीकरण एवं वाटर सप्लाई की व्यवस्था का कार्य एक हफ्ते के अंदर पूरा किया जाए. डीएम ने बिजली कनेक्शन के मीटर एवं हैण्डपंप लगवाने का कार्य जल्द से जल्द कराए जाने के निर्देश दिये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.