ETV Bharat / state

PM मोदी के संसदीय क्षेत्र में 809 करोड़ की विकास परियोजनाएं पकड़ेंगी रफ्तार - 809 करोड़ की विकास परियोजनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र (Parliamentary constituency) वाराणसी (Varanasi) में विकास परियोजनाओं को लेकर जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा (Kaushal Raj Sharma) ने एक बैठक की. इस बैठक में उन्होंने रुके हुई कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए.

dm kaushal raj sharma
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा.
author img

By

Published : May 30, 2021, 9:28 AM IST

वाराणसी: प्रदेश में बिगड़े कोरोना के हालात काबू में आने लगे हैं, जिसके बाद एक बार फिर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के बाद रुके कार्यों में तेजी लाने का प्रयास शुरू कर दिया गया है. वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के कई ड्रीम प्रोजेक्ट समेत बड़े विकास कार्यों की निगरानी के लिए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा (Kaushal Raj Sharma) ने महत्वपूर्ण बैठक की है.

नए मकानों में आवश्यक होगा गैस लाइन कनेक्शन
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने गेल (Gas Authority of India Limited) द्वारा प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा परियोजना (Pradhan Mantri Urja Ganga project) के अन्तर्गत शहर में शहरी गैस वितरण परियोजना के कार्यान्वयन में अब तक की गई प्रगति की समीक्षा बैठक कैम्प कार्यालय पर की. उन्होंने काफी प्रयासों के बावजूद अभी तक पीएनजी गैस कनेक्शन पर्याप्त मात्रा में नहीं होने पर गेल (GAIL) के अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इसकी समीक्षा उच्च स्तर पर नियमित रूप से की जा रही है. उन्होंने कहा कि गेल के माध्यम से पीएनजी गैस की सुविधा आसानी से मिल रही है तथा यह सस्ता भी है.

इसे भी पढ़ें: दो दिन की नवजात ने कोरोना को दी मात, कोरोना निगेटिव मां ने दिया था पॉजिटिव बच्ची को जन्म

जिलाधिकारी ने बैठक में मौजूद बीएचयू, बरेका, छावनी परिषद, रेलवे, विद्युत विभाग एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आप सभी लोग अपने यहां सरकारी कालोनियों एवं कर्मचारियों के आवासों में शत-प्रतिशत पीएनजी गैस सप्लाई के लिए जिम्मेदारी लेकर इस कार्य को कराएं और यदि कोई समस्या आती है तो गेल के अधिकारियों को बताएं एवं मुझे भी अवगत कराएं उन्होंने नगर निगम एवं वीडीए के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अब जो भी नये मकान आवंटित किए जा रहे हैं अथवा विभिन्न योजनाओं में बन रहे हैं. वहां पर भी पीएनजी की सप्लाई को आवश्यक बनाएं, जिससे इसका इस्तेमाल अधिक से अधिक हो सके.

809 करोड़ की योजनाओं की जानी हकीकत
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने 809 करोड़ रुपये की 46 प्रमुख निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा की, जिनमें से 31 परियोजनाएं पूर्ण की जा चुकी हैं तथा 15 परियोजनाएं मई-जून, 2021 तक पूर्ण हो जाएगी. इन परियोजनाओं को जनोपयोगी बनाने व रंगाई-पुताई आदि के लिए निर्देश दिए. रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, सर सुन्दर लाल हॉस्पिटल, बीएचयू में 100 शैय्या युक्त एमसीएच विंग, 80 शिक्षकों हेतु आवासीय फ्लैट, क्षेत्रीय नेत्र विज्ञान संस्थान तथा अन्तर विश्वविद्यालयी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान के अन्तर्गत बहुद्देश्यीय भवन का निर्माण कार्य केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा पूर्ण किया जा चुका है. लोक निर्माण विभाग द्वारा ड्राइवर प्रशिक्षण केन्द्र करौदी तथा 4 करोड़ लागत से 04 सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है.

15 जून तक पूर्ण हो यह कार्य
डीएम ने ड्राइवर प्रशिक्षण केन्द्र को परिवहन विभाग को हस्तगत करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही श्री लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय, रामनगर के कार्य को एक सप्ताह में पूर्ण करने के निर्देश सिडको को दिए. केन्द्रीय कारागार की प्राचीर का कार्य पूर्ण है. कृषि विज्ञान केन्द्र, कल्लीपुर को तत्काल कृषि विभाग को हस्तगत कराए जाने के निर्देश राजकीय निर्माण निगम को दिए गए. राजकीय चिकित्सालय, पाण्डेयपुर परिसर में 50 शैय्यायुक्त महिला चिकित्सालय का कार्य 15 जून तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए. राजघाट से अस्सी घाट तक क्रूज वोट संचालन, क्षेत्रीय उच्च तिब्बती संस्थान वाराणसी के परिसर में सोआ रिग्पा फार्मेसी का उच्चीकरण तथा रामेश्वर में पर्यटन विकास कार्य राजकीय निर्माण निगम द्वारा पूर्ण बताया गया. रामेश्वर में पर्यटन विकास कार्य की जांच कर एसडीएम, राजातालाब आख्या देंगे.

इसे भी पढ़ें: कस्तूरबा विद्यालय में लगा रहा ताला, शिक्षण सामग्री के नाम खर्च हो गए 37 लाख

उत्तर प्रदेश, प्रोजेक्टस कारपोरेशन, लि0 द्वारा राजकीय महिला पॉलीटेक्निक में आईटी ब्लॉक का कार्य पूर्ण है, जिसे हस्तगत किए जाने के निर्देश दिए गए. वरूणा नदी का चैनलाइजेशन एवं तटीय विकास कार्य, प्राथमिक विद्यालय कटारी चोलापुर में बालिका छात्रावास, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चिरईगांव में छात्रावास निर्माण तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जक्खनी में छात्रावास निर्माण कार्य प्रत्येक दशा में 15 जून तक पूर्ण किए जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए .

स्मार्ट सिटी योजना के कार्य हो तेज
जलनिगम द्वारा रूपचन्दपुर, सीवो, श्रीकंठपुर, गरथौली, कैथी, गौरा उपरवार, अम्बा, रमचन्दपुर, छितौनी, टिकरी, मिसिरपुर, मुरीदपुर, रमना, लूठाकलां तथा चांदपुर पेयजल परियोजनाओं का कार्य पूर्ण है. इनको पंचायती राज विभाग को तत्काल हस्तगत कराने तथा आधा-आधा मिनट की विडियो क्लिप तैयार कराने के निर्देश जलनिगम के अधिशासी अभियन्ता को दिए गए. रूपचन्द्रपुर पेयजल योजना का रंगाई पुताई का कार्य 15 जून तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए. वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर समपार संख्या 20 आशापुर उपरिगामी सेतु का कार्य 15 जून तक पूर्ण कर लिया जाएगा. समिति बनाकर इसकी जांच 12-13 जून तक कराए जाने के निर्देश दिए गए.

इसे भी पढ़ें: Tauktae Cyclone : आंसू और उम्मीद से भरी आंखों को है यकीं, लौटेगा बेटा

गौदोलिया चौक पर मल्टीलेवल दोपहिया वाहन पार्किग निर्माण, श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर व घाटों का आईटी सॉल्युशंस तथा मच्छोदरी स्मार्ट सीनियर सेकेन्डरी स्कूल व स्किल डेवलमेन्ट केन्द्र का कार्य 15 जून तक पूर्ण करने के निर्देश वाराणसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड को दिए गए. सभी परियोजनाओं की विडियोग्राफी कराने के निर्देश वाराणसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबन्धक को दिए गए हैं. पंचकोशी परिक्रमा मार्ग, भिखारीपुर तिराहे से एनएच-2 तक सम्पर्क मार्ग, कैन्ट से पड़ाव सम्पर्क मार्ग तथा वरूणा नदी पर कालिका धाम सेतु का निर्माण कार्य जून, 2021 तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए हैं.

वाराणसी: प्रदेश में बिगड़े कोरोना के हालात काबू में आने लगे हैं, जिसके बाद एक बार फिर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के बाद रुके कार्यों में तेजी लाने का प्रयास शुरू कर दिया गया है. वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के कई ड्रीम प्रोजेक्ट समेत बड़े विकास कार्यों की निगरानी के लिए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा (Kaushal Raj Sharma) ने महत्वपूर्ण बैठक की है.

नए मकानों में आवश्यक होगा गैस लाइन कनेक्शन
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने गेल (Gas Authority of India Limited) द्वारा प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा परियोजना (Pradhan Mantri Urja Ganga project) के अन्तर्गत शहर में शहरी गैस वितरण परियोजना के कार्यान्वयन में अब तक की गई प्रगति की समीक्षा बैठक कैम्प कार्यालय पर की. उन्होंने काफी प्रयासों के बावजूद अभी तक पीएनजी गैस कनेक्शन पर्याप्त मात्रा में नहीं होने पर गेल (GAIL) के अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इसकी समीक्षा उच्च स्तर पर नियमित रूप से की जा रही है. उन्होंने कहा कि गेल के माध्यम से पीएनजी गैस की सुविधा आसानी से मिल रही है तथा यह सस्ता भी है.

इसे भी पढ़ें: दो दिन की नवजात ने कोरोना को दी मात, कोरोना निगेटिव मां ने दिया था पॉजिटिव बच्ची को जन्म

जिलाधिकारी ने बैठक में मौजूद बीएचयू, बरेका, छावनी परिषद, रेलवे, विद्युत विभाग एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आप सभी लोग अपने यहां सरकारी कालोनियों एवं कर्मचारियों के आवासों में शत-प्रतिशत पीएनजी गैस सप्लाई के लिए जिम्मेदारी लेकर इस कार्य को कराएं और यदि कोई समस्या आती है तो गेल के अधिकारियों को बताएं एवं मुझे भी अवगत कराएं उन्होंने नगर निगम एवं वीडीए के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अब जो भी नये मकान आवंटित किए जा रहे हैं अथवा विभिन्न योजनाओं में बन रहे हैं. वहां पर भी पीएनजी की सप्लाई को आवश्यक बनाएं, जिससे इसका इस्तेमाल अधिक से अधिक हो सके.

809 करोड़ की योजनाओं की जानी हकीकत
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने 809 करोड़ रुपये की 46 प्रमुख निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा की, जिनमें से 31 परियोजनाएं पूर्ण की जा चुकी हैं तथा 15 परियोजनाएं मई-जून, 2021 तक पूर्ण हो जाएगी. इन परियोजनाओं को जनोपयोगी बनाने व रंगाई-पुताई आदि के लिए निर्देश दिए. रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, सर सुन्दर लाल हॉस्पिटल, बीएचयू में 100 शैय्या युक्त एमसीएच विंग, 80 शिक्षकों हेतु आवासीय फ्लैट, क्षेत्रीय नेत्र विज्ञान संस्थान तथा अन्तर विश्वविद्यालयी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान के अन्तर्गत बहुद्देश्यीय भवन का निर्माण कार्य केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा पूर्ण किया जा चुका है. लोक निर्माण विभाग द्वारा ड्राइवर प्रशिक्षण केन्द्र करौदी तथा 4 करोड़ लागत से 04 सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है.

15 जून तक पूर्ण हो यह कार्य
डीएम ने ड्राइवर प्रशिक्षण केन्द्र को परिवहन विभाग को हस्तगत करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही श्री लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय, रामनगर के कार्य को एक सप्ताह में पूर्ण करने के निर्देश सिडको को दिए. केन्द्रीय कारागार की प्राचीर का कार्य पूर्ण है. कृषि विज्ञान केन्द्र, कल्लीपुर को तत्काल कृषि विभाग को हस्तगत कराए जाने के निर्देश राजकीय निर्माण निगम को दिए गए. राजकीय चिकित्सालय, पाण्डेयपुर परिसर में 50 शैय्यायुक्त महिला चिकित्सालय का कार्य 15 जून तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए. राजघाट से अस्सी घाट तक क्रूज वोट संचालन, क्षेत्रीय उच्च तिब्बती संस्थान वाराणसी के परिसर में सोआ रिग्पा फार्मेसी का उच्चीकरण तथा रामेश्वर में पर्यटन विकास कार्य राजकीय निर्माण निगम द्वारा पूर्ण बताया गया. रामेश्वर में पर्यटन विकास कार्य की जांच कर एसडीएम, राजातालाब आख्या देंगे.

इसे भी पढ़ें: कस्तूरबा विद्यालय में लगा रहा ताला, शिक्षण सामग्री के नाम खर्च हो गए 37 लाख

उत्तर प्रदेश, प्रोजेक्टस कारपोरेशन, लि0 द्वारा राजकीय महिला पॉलीटेक्निक में आईटी ब्लॉक का कार्य पूर्ण है, जिसे हस्तगत किए जाने के निर्देश दिए गए. वरूणा नदी का चैनलाइजेशन एवं तटीय विकास कार्य, प्राथमिक विद्यालय कटारी चोलापुर में बालिका छात्रावास, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चिरईगांव में छात्रावास निर्माण तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जक्खनी में छात्रावास निर्माण कार्य प्रत्येक दशा में 15 जून तक पूर्ण किए जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए .

स्मार्ट सिटी योजना के कार्य हो तेज
जलनिगम द्वारा रूपचन्दपुर, सीवो, श्रीकंठपुर, गरथौली, कैथी, गौरा उपरवार, अम्बा, रमचन्दपुर, छितौनी, टिकरी, मिसिरपुर, मुरीदपुर, रमना, लूठाकलां तथा चांदपुर पेयजल परियोजनाओं का कार्य पूर्ण है. इनको पंचायती राज विभाग को तत्काल हस्तगत कराने तथा आधा-आधा मिनट की विडियो क्लिप तैयार कराने के निर्देश जलनिगम के अधिशासी अभियन्ता को दिए गए. रूपचन्द्रपुर पेयजल योजना का रंगाई पुताई का कार्य 15 जून तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए. वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर समपार संख्या 20 आशापुर उपरिगामी सेतु का कार्य 15 जून तक पूर्ण कर लिया जाएगा. समिति बनाकर इसकी जांच 12-13 जून तक कराए जाने के निर्देश दिए गए.

इसे भी पढ़ें: Tauktae Cyclone : आंसू और उम्मीद से भरी आंखों को है यकीं, लौटेगा बेटा

गौदोलिया चौक पर मल्टीलेवल दोपहिया वाहन पार्किग निर्माण, श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर व घाटों का आईटी सॉल्युशंस तथा मच्छोदरी स्मार्ट सीनियर सेकेन्डरी स्कूल व स्किल डेवलमेन्ट केन्द्र का कार्य 15 जून तक पूर्ण करने के निर्देश वाराणसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड को दिए गए. सभी परियोजनाओं की विडियोग्राफी कराने के निर्देश वाराणसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबन्धक को दिए गए हैं. पंचकोशी परिक्रमा मार्ग, भिखारीपुर तिराहे से एनएच-2 तक सम्पर्क मार्ग, कैन्ट से पड़ाव सम्पर्क मार्ग तथा वरूणा नदी पर कालिका धाम सेतु का निर्माण कार्य जून, 2021 तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.