वाराणसी: जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने जनपद की शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 18 अपराधियों का जिला बदर किया है. दरअसल त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए प्रशासन द्वारा पूरा एहतियात बरता जा रहा है और संवेदनशीलता का आकलन कर पहले से ही तैयारियां की जा रही हैं.
18 अपराधी जिला बदर
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि रोहनिया थाना क्षेत्र के कनकरपुर निवासी विकास सिंह उर्फ बृजेश सिंह, कनकपुर निवासी रिंकू सिंह, मिश्रीपुर निवासी सतीश कुमार, थाना चौक के सूड़िया निवासी निवासी मनोज यादव उर्फ पप्पू यादव, लंका थाना क्षेत्र के सीर गोवर्धनपुर निवासी श्यामलाल, सुंदरपुर करौदी निवासी रितेश कुमार सिंह, सुंदरपुर निवासी मंटू को जिला बदर किया गया है.
इसके साथ ही थाना मंडुआडीह के इंद्रपुरी कॉलोनी शिवदासपुर निवासी शुभम गुप्ता, रूद्र नगर कॉलोनी पहाड़ी निवासी मोहम्मद सादिक, थाना फूलपुर के ग्राम चितौरा निवासी संजय कुमार उर्फ भानु, ग्राम चितौरा निवासी सुभाष यादव, थाना कैंट के सोयेपुर निवासी कुलदीप राजभर, थाना सारनाथ अंतर्गत हरी नगर कॉलोनी निवासी रितेश, पुलकोहना पुराना पुल निवासी रंजे चौहान, थाना कोतवाली अंतर्गत लोहटिया निवासी अंकित अग्रहरि व थाना सिगरा अंतर्गत जवाहर नगर सोनिया निवासी मनोज पांडेय तथा पंकज पांडेय को जिला बदर किया गया है.