ETV Bharat / state

वाराणसी: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हुआ शुरू 'दस्तक' अभियान का प्रशिक्षण - वाराणसी डीएम ने की बैठक

यूपी के वाराणसी में जिले के सभी ब्लाकों के सर्वांगिण विकास के लिए जिलाधिकारी ने एक बैठक बुलाई. इस दौरान डीएम ने बताया कि जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सेवापुरी में जुलाई माह में 'दस्तक अभियान' प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

डीएम ने की बैठक
डीएम ने की बैठक
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 11:17 AM IST

वाराणसी: जिले के सेवापुरी ब्लाक के सर्वांगिण विकास हेतु जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई. इस दौरान डीएम ने विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की. जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सेवापुरी में 1 जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 'दस्तक अभियान' का प्रशिक्षण प्राथमिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों एवं सेवाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु माइक्रोप्लानिंग तैयार की जाए. डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि इसके तहत आशा एवं आंगनबाड़ी के क्षेत्र की मैपिंग भी सम्मिलित की जाए. कार्यक्रमों से सम्बन्धित प्रशिक्षण आगामी 30 जून तक पूर्ण कर लिए जाएं. साथ ही जुलाई के प्रथम सप्ताह तक हेड काउण्ट सर्वे भी पूर्ण कर लिए जाएं. इसके बाद बनाये गए माइक्रोप्लान के आधार पर कार्यक्रमों एवं सेवाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित करते हुए पूर्ण संतृत्प्तीकरण किया जाए.

25 जून से दिया जा रहा प्रशिक्षण
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के 11 बिंदुओं पर समीक्षा की. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 50-50 प्रतिभागियों का बैच बनाकर विगत 25 जून से प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जो आगामी 30 जून तक पूर्ण कर लिया जायेगा. इसके बाद आगामी 1 से 7 जुलाई की अवधि में सभी कार्यक्रमों एवं सेवाओं से सम्बन्धित हेड काउण्ट सर्वे कराया जायेगा. आगामी 8 जुलाई से सेवाओं के संतृत्प्तीकरण का कार्य प्रारम्भ किया जायेगा.

डीएम ने दी जानकारी
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि आगामी 1 जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत दस्तक अभियान का प्रशिक्षण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सेवापुरी में आयोजित किया जाएगा. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद स्तर के अधिकारियों ने हिस्सा लिया.

बैठक में मौजूद रहे ये अधिकारी
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुल्गी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीबी सिंह, जिला विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी के अलावा विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे.

वाराणसी: जिले के सेवापुरी ब्लाक के सर्वांगिण विकास हेतु जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई. इस दौरान डीएम ने विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की. जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सेवापुरी में 1 जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 'दस्तक अभियान' का प्रशिक्षण प्राथमिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों एवं सेवाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु माइक्रोप्लानिंग तैयार की जाए. डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि इसके तहत आशा एवं आंगनबाड़ी के क्षेत्र की मैपिंग भी सम्मिलित की जाए. कार्यक्रमों से सम्बन्धित प्रशिक्षण आगामी 30 जून तक पूर्ण कर लिए जाएं. साथ ही जुलाई के प्रथम सप्ताह तक हेड काउण्ट सर्वे भी पूर्ण कर लिए जाएं. इसके बाद बनाये गए माइक्रोप्लान के आधार पर कार्यक्रमों एवं सेवाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित करते हुए पूर्ण संतृत्प्तीकरण किया जाए.

25 जून से दिया जा रहा प्रशिक्षण
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के 11 बिंदुओं पर समीक्षा की. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 50-50 प्रतिभागियों का बैच बनाकर विगत 25 जून से प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जो आगामी 30 जून तक पूर्ण कर लिया जायेगा. इसके बाद आगामी 1 से 7 जुलाई की अवधि में सभी कार्यक्रमों एवं सेवाओं से सम्बन्धित हेड काउण्ट सर्वे कराया जायेगा. आगामी 8 जुलाई से सेवाओं के संतृत्प्तीकरण का कार्य प्रारम्भ किया जायेगा.

डीएम ने दी जानकारी
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि आगामी 1 जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत दस्तक अभियान का प्रशिक्षण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सेवापुरी में आयोजित किया जाएगा. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद स्तर के अधिकारियों ने हिस्सा लिया.

बैठक में मौजूद रहे ये अधिकारी
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुल्गी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीबी सिंह, जिला विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी के अलावा विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.