वाराणसी: काशीनगरी में बीते दिनों एंबुलेंस न मिलने पर परिजनों द्वारा स्ट्रेचर पर शव को ले जाने के मामले को संज्ञान में लेते हुए डीएम ने संबंधित अधिकारियों पर नाराजगी जताई है. मामले में डीएम कौशल राज शर्मा ने डॉ. प्रसन्न कुमार, मण्डलीय अपर निदेशक श्री शिव प्रसाद गुप्त मण्डलीय चिकित्सालय को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया है.
वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि एक मामला संज्ञान में आया है. जहां मंडलीय अस्पताल में एक महिला की मौत के बाद जब घर ले जाने के लिए परिजनों ने पहले एंबुलेंस को फोन किया. जब एंबुलेंस नहीं मिली तो मजबूरी में स्ट्रेचर पर ही महिला को लेकर घर के लिए निकल पड़े. सड़क पर स्ट्रेचर से महिला के शव को लेकर जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ है.
अधिकारियों की इस बड़ी लापरवाही से वाराणसी जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की छवि धूमिल हुई है. डीएम ने कहा कि कोरोना महामारी के इस संकट के दौरान मरीजों का बेहतर ख्याल रखे जाने व इन्हें समय से उपचार, एंबुलेंस आदि उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं.
इसके बावजूद भी उक्त घटना शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय के चिकित्सकों, स्टाफ की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाता है. साथ ही विभागीय अधिकारियों की पर्यवेक्षण में लापरवाही एवं शिथिलता को प्रदर्शित करता है. मामले को लेकर डीएम ने डॉ. प्रसन्न कुमार, मण्डलीय अपर निदेशक श्री शिव प्रसाद गुप्त मण्डलीय चिकित्सालय को कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 अगस्त तक स्पष्टीकरण मांगा है.