ETV Bharat / state

PM Modi Varanasi Visit : कांग्रेस नेता अजय राय के आरोप पर जिलाधिकारी ने दिया बयान, कहा ये..

वाराणसी में पीएम मोदी के आगमन से पहले सिगरा स्टेडियम में पंडाल बनाया जा रहा है. वहीं, एक व्यक्ति ने स्टेडियम में बने पंडाल के कारण मैदान में गड्ढे खोदने व पेड़ काटने का आरोप लगाया है.

etv bharat
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा
author img

By

Published : Jul 6, 2022, 10:57 PM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7 जुलाई के दौरे को लेकर सिगरा स्टेडियम में प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें पंडाल बनाया जा रहा है. पीएम काशी में करीब 18 सौ करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे. सिगरा स्टेडियम में बने पंडाल के कारण मैदान में गड्ढे खोदने व पेड़ काटने का आरोप लगाया है. जिसको लेकर जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि एक कांग्रेस नेता अजय राय नामक व्यक्ति ने आज कुछ लोगों के साथ सिगरा थाने पर ज्ञापन दिया है. जिसमें कई झूठी और मनगढ़ंत बातें वर्णित की गई हैं. साथ ही मीडिया में झूठी अफवाह फैलाने वाली बातें कही हैं.

मुख्य रूप से इन्होंने सिगरा स्टेडियम में खिलाड़ियों की खेल सुविधाओं के विकास के लिए किए जा रहे शिलान्यास कार्यक्रम के लिए पेड़ काटने की बात कही है. वास्तविकता यह है कि स्टेडियम में या इसके आसपास कोई पेड़ नहीं काटा गया. मात्र पेड़ों की छटाई की गई थी, जो वर्षा के मौसम में सामान्य कार्य है. ये भी झूठ कहा गया है कि खिलाड़ी 15 दिन से प्रैक्टिस नहीं कर पा रहे, जबकि केवल 3 दिन पूर्व 3 जुलाई रविवार रात्रि से वहां कार्य शुरू हुआ है और किसी खिलाड़ी ने कभी इस बारे में कोई समस्या नहीं बताई. इस परिसर में केवल चार दिन ही तैयारी के लिए प्रयोग हुए हैं और वर्षा ऋतु के समय इतने दिन स्टेडियम बंद रहना सामान्य है.

शिकायतकर्ता पूर्व में विधायक और मंत्री रह चुके हैं और पहले भी संवेदनशील मौकों पर कई अफवाह फैला चुके हैं. विशेषकर निर्वाचन के दौरान इन पर पिंडरा की जनता को भारत के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के विरुद्ध हिंसा उकसाने के आरोप में एफआईआर दर्ज है. इनकी इस नई अफवाह पर राय ली जा रही है और उसके अनुसार आगे की कार्यवाही का निर्णय लिया जाएगा.

पढ़ेंः PM Modi Varanasi Visit: नमो घाट लोकार्पण सूची से बाहर, अब 30 परियोजनाओं का पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ

यह भी स्पष्ट किया जाता है कि स्पोर्ट्स स्टेडियम का कार्यक्रम सभी नियमों के अनुसार कराया जा रहा है. यह उसी स्टेडियम के पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास कार्यक्रम है जो उस परिसर में हो रहा है. यह कार्यक्रम 2,000 खिलाड़ियों के बीच किया जाएगा और वहां पर ही कई खिलाडियों से प्रधानमंत्री रिसेप्शन लाइन अप में आमने-सामने मिलेंगे. पहले भी खिलाड़ियों ने इसी स्टेडियम परिसर से वर्चुअल संवाद के दौरान इसका कायाकल्प स्टेडियम से ही कराने की मांग की थी. पूर्वांचल के सभी खिलाड़ियों को खेलों में आगे बढ़ाने में इसका नया प्रस्तावित परिसर बड़ी भूमिका निभाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7 जुलाई के दौरे को लेकर सिगरा स्टेडियम में प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें पंडाल बनाया जा रहा है. पीएम काशी में करीब 18 सौ करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे. सिगरा स्टेडियम में बने पंडाल के कारण मैदान में गड्ढे खोदने व पेड़ काटने का आरोप लगाया है. जिसको लेकर जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि एक कांग्रेस नेता अजय राय नामक व्यक्ति ने आज कुछ लोगों के साथ सिगरा थाने पर ज्ञापन दिया है. जिसमें कई झूठी और मनगढ़ंत बातें वर्णित की गई हैं. साथ ही मीडिया में झूठी अफवाह फैलाने वाली बातें कही हैं.

मुख्य रूप से इन्होंने सिगरा स्टेडियम में खिलाड़ियों की खेल सुविधाओं के विकास के लिए किए जा रहे शिलान्यास कार्यक्रम के लिए पेड़ काटने की बात कही है. वास्तविकता यह है कि स्टेडियम में या इसके आसपास कोई पेड़ नहीं काटा गया. मात्र पेड़ों की छटाई की गई थी, जो वर्षा के मौसम में सामान्य कार्य है. ये भी झूठ कहा गया है कि खिलाड़ी 15 दिन से प्रैक्टिस नहीं कर पा रहे, जबकि केवल 3 दिन पूर्व 3 जुलाई रविवार रात्रि से वहां कार्य शुरू हुआ है और किसी खिलाड़ी ने कभी इस बारे में कोई समस्या नहीं बताई. इस परिसर में केवल चार दिन ही तैयारी के लिए प्रयोग हुए हैं और वर्षा ऋतु के समय इतने दिन स्टेडियम बंद रहना सामान्य है.

शिकायतकर्ता पूर्व में विधायक और मंत्री रह चुके हैं और पहले भी संवेदनशील मौकों पर कई अफवाह फैला चुके हैं. विशेषकर निर्वाचन के दौरान इन पर पिंडरा की जनता को भारत के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के विरुद्ध हिंसा उकसाने के आरोप में एफआईआर दर्ज है. इनकी इस नई अफवाह पर राय ली जा रही है और उसके अनुसार आगे की कार्यवाही का निर्णय लिया जाएगा.

पढ़ेंः PM Modi Varanasi Visit: नमो घाट लोकार्पण सूची से बाहर, अब 30 परियोजनाओं का पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ

यह भी स्पष्ट किया जाता है कि स्पोर्ट्स स्टेडियम का कार्यक्रम सभी नियमों के अनुसार कराया जा रहा है. यह उसी स्टेडियम के पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास कार्यक्रम है जो उस परिसर में हो रहा है. यह कार्यक्रम 2,000 खिलाड़ियों के बीच किया जाएगा और वहां पर ही कई खिलाडियों से प्रधानमंत्री रिसेप्शन लाइन अप में आमने-सामने मिलेंगे. पहले भी खिलाड़ियों ने इसी स्टेडियम परिसर से वर्चुअल संवाद के दौरान इसका कायाकल्प स्टेडियम से ही कराने की मांग की थी. पूर्वांचल के सभी खिलाड़ियों को खेलों में आगे बढ़ाने में इसका नया प्रस्तावित परिसर बड़ी भूमिका निभाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.