ETV Bharat / state

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड औषधि का वितरण - varanasi health department

वाराणसी जिले में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड औषधि का वितरण किया जाएगा. कोरोना मरीजों को स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड औषधि का वितरण
स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड औषधि का वितरण
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 11:48 AM IST

वाराणसी : जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. रविवार को भी जनपद में 1,967 संक्रमित मरीज पाए गए. वहीं इस दौरान 8 मरीजों की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गई. दिन-प्रतिदिन बढ़ रही संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के द्वारा लोगों को इस संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. इसके तहत सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड औषधि का भी वितरण किया जाएगा, जिससे लोग खुद को सुरक्षित रख सकें.

1967 मरीज पाए गए संक्रमित, 8 की मौत

सीएमओ डॉक्टर वीबी सिंह ने बताया कि रविवार को वाराणसी जनपद में 1,967 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. जबकि 2021 मरीज को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. जिले में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 16,830 हो गई. वहीं इस महामारी की जद में आने से 8 लोगों की मौत भी हो गई. अब तक 499 लोगों की मौत हो चुकी है. इसी के साथ जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या 56,926 हो गई है.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया जाएगा कोरोना औषधि का वितरण

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वीबी सिंह ने बताया कि जनपद में कोविड संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए कुष्ठ रोगियों और सामान्य लोगों के लिए कोविड औषधि का वितरण सोमवार को शहरी और ग्रामीण दोनों स्वास्थ्य केंद्रों पर किया जाएगा. शहरी क्षेत्र में 24 केंद्र और ग्रामीण क्षेत्र में 8 केंद्र बनाए गए हैं. यहां कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. यहां से आम जनमानस जाकर कोविड-19 से संबंधित औषधि प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही इसका सेवन कर इस महामारी से सुरक्षित भी रह सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-कानपुर के इस मंदिर में दर्शन के दौरान कोविड-19 के नियमों की उड़ी धज्जियां

वाराणसी : जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. रविवार को भी जनपद में 1,967 संक्रमित मरीज पाए गए. वहीं इस दौरान 8 मरीजों की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गई. दिन-प्रतिदिन बढ़ रही संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के द्वारा लोगों को इस संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. इसके तहत सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड औषधि का भी वितरण किया जाएगा, जिससे लोग खुद को सुरक्षित रख सकें.

1967 मरीज पाए गए संक्रमित, 8 की मौत

सीएमओ डॉक्टर वीबी सिंह ने बताया कि रविवार को वाराणसी जनपद में 1,967 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. जबकि 2021 मरीज को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. जिले में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 16,830 हो गई. वहीं इस महामारी की जद में आने से 8 लोगों की मौत भी हो गई. अब तक 499 लोगों की मौत हो चुकी है. इसी के साथ जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या 56,926 हो गई है.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया जाएगा कोरोना औषधि का वितरण

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वीबी सिंह ने बताया कि जनपद में कोविड संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए कुष्ठ रोगियों और सामान्य लोगों के लिए कोविड औषधि का वितरण सोमवार को शहरी और ग्रामीण दोनों स्वास्थ्य केंद्रों पर किया जाएगा. शहरी क्षेत्र में 24 केंद्र और ग्रामीण क्षेत्र में 8 केंद्र बनाए गए हैं. यहां कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. यहां से आम जनमानस जाकर कोविड-19 से संबंधित औषधि प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही इसका सेवन कर इस महामारी से सुरक्षित भी रह सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-कानपुर के इस मंदिर में दर्शन के दौरान कोविड-19 के नियमों की उड़ी धज्जियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.