वाराणसीः ऐतिहासिक नगरी काशी में गुरुवार से ‘काशी तमिल संगमम’ का औपचारिक शुभारंभ हो रहा है. इस दौरान तमिल संगमम की तैयारियों का जायजा लेने वाराणसी पहुंचे कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक (MP Subrata Pathak) . सांसद ने कहा कि वाराणसी में तमिल संगमम कार्यक्रम है. जिसमें तमिलनाडु से शिक्षा, छात्र, व्यवसायी, किसान अलग अलग वर्गों के लोग काशी आ रहे है. जहां वे दर्शन कर फिर वे प्रयाग और आयोध्या जाएंगे. उसी के शुभारंभ के अवसर पर 19 तारीख को प्रधानमंत्री जी का कार्यक्रम है.
सांसद ने वाराणसी सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए कहा कि 19 तारीख से वाराणसी में काशी तमिल संगमम कार्यक्रम है. जहां तमिलनाडु अलग अलग वर्गों के लोग दर्शन पूजन करने आ रहे हैं. वहीं राहुल गांधी की दक्षिण में भारत जोड़ो यात्रा व काशी में तमिल संगमम को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में भाजपा सांसद ने कहा कि उनके लिए यह राजनीति हो सकती है. हमारे लिए यह राष्ट्रनीति है. कुल मिलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जब प्रधानमंत्री नहीं थे. तब से ही उनकी संरचना है 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' उसी अभियान के तहत देखा होगा. उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की एक प्रतिमा गुजरात मे स्थापित की गई है.जो दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा है. वो हमारे प्रेरणा स्रोत हैं. जिस प्रकार से उन्होंने भारत को एक करने का काम किया था. आज भारत को सांस्कृतिक रूप से एक दूसरे के साथ जोड़ने में यह एक अनूठा प्रयास है.
वहीं, हिमाचल व गुजरात चुनाव को लेकर सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि एकबाक फिर से कमल पिछले बार से अधिक सीटों के साथ खिलेगा. वहीं मुलायम सिंह यादव के गढ़ मैनपुरी उनचुनाव (mainpuri bypoll) को लेकर कहा कि समाजवादी पार्टी का गढ़ तो पहले ही ध्वस्त हो चुका है. मैनपुरी से डिंपल यादव जी अब तक के समाजवादी पार्टी की सबसे बड़ी हार हारेंगी.
यह भी पढ़ें-राजश्री चौधरी का बयान- 6 दिसंबर को पूरे देश में हो हनुमान चालीसा का पाठ