वाराणसी: बनारस को धर्म और आध्यात्मिक की नगरी के रूप में जाना जाता है. बनारस के गलियों से लेकर सड़कों तक पर आपको मंत्र उच्चारण के साथ भगवान की भक्ति में लीन लोग दिखाई दे जाएंगे. लेकिन, अब बनारस के पार्कों में सेहत बनाने के साथ भक्ति में माहौल बनाने की भी तैयारी शुरू हो गई है. इसे लेकर बनारस के कुछ पार्कों में ट्रायल के तौर पर प्रातः मंगलम और शाम को भजनों की श्रृंखला ऑडियो के रूप में चलाई जा रही है. जिसके जरिए यहां आने वाले लोगों को एक अलग भक्ति में माहौल देने का प्रयास नगर निगम वाराणसी में शुरू किया है.
पार्क में प्रातः मंगलम के मंत्र उच्चारणः दरअसल, वाराणसी के महापौर अशोक कुमार तिवारी पिछले दिनों गुजरात के दौरे पर गए थे. गुजरात दौरे के दौरान उन्होंने कई पार्कों में प्रातः मंगलम और भक्ति में भजन चलते हुए देखे थे. यह ऑडियो फॉर्मेट में चलने वाले भजन वहां पर मौजूद लोगों को शांति सुकून देने के साथ ही एक अलग ही माहौल बनाने का काम कर रहे थे. इसी प्लान को इंप्लीमेंट करते हुए महापौर के निर्देश पर वाराणसी के पार्कों में सुबह एमएस सुब्बालक्ष्मी के प्रातः मंगलम के मंत्र उच्चारण के ऑडियो प्ले किए जा रहे हैं. जबकि शाम को भक्ति में माहौल के बीच भक्ति संगीत और भजन की अच्छी श्रृंखला चलाई जा रही है.
ट्रायल के तौर पर एक पार्क में शुरुआतः इस बारे में नगर निगम वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव का कहना है कि इस ट्रायल के तौर पर अभी नगर निगम के सामने शाहिद उद्यान पार्क में शुरू किया गया है. यह एक अलग और अनूठा प्रयास है. इसके पहले कभी भी पार्कों में इस तरह की चीज नहीं हुई थी. इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य लाभ के साथ भक्ति में माहौल उपलब्ध करवाना है, क्योंकि शहीद उद्यान में सुबह-शाम अच्छी खासी भीड़ होती है. यह भी यहां पर मॉर्निंग वॉक करने से लेकर योग और अन्य तरह की शारीरिक गतिविधियां करने के लिए पहुंचती है यहां पर सेहत सुधारने के साथ जब भक्ति में माहौल मिलेगा तो लोगों को एक अलग ही आनंद प्राप्त होगा. इसी आनंद की अनुभूति के लिए पहले पार्क में इसकी शुरुआत हुई है और धीरे-धीरे अन्य पार्कों में भी इस प्लानिंग को शुरू किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: काशी में होगी महिला गाइडों की नियुक्ति, 20 फ़ीसदी रिजर्वेशन भी मिलेगा
यह भी पढ़ें: दादी तो आ गईं अब पोतों का है इंतजार, खाली पड़ा है पीएम के सपनों का घर