वाराणसीः स्वर्ण शिखर के बाद बाबा विश्वनाथ को भक्तों ने 20 किलों चांदी का पलंग दान दिया है. बाजार में इसकी कीमत दस लाख रुपए है. सोमवार से इस चांदी के पलंग को बाबा विश्वनाथ की पूजन में शामिल किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि लगभग 25 साल पहले भी उनके समुदाय के द्वारा चांदी का पलंग दान दिया गया था. अब वह पलंग पुराना हो गया है तो पुनः सावन में पूजा-अर्चना के साथ 24 तारीख को यह पलंग मंदिर प्रशासन को सौंप दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए बहुत सौभाग्य की बात है कि हम बाबा की सेवा कर पा रहे हैं. अब शयन आरती के बाद बाबा विश्वनाथ सोमवार से इस पलंग पर विश्राम करेंगे.
पढ़ेंः बाबा काशी विश्वनाथ को मिला 20 किलो चांदी का नया आसन, जलाभिषेक के बाद किया जाएगा अर्पित
शंभू भोग बर्तन भी हुए परिवर्तित
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही हमारे समुदाय के द्वारा प्रतिदिन बाबा के भोग के लिए शंभू ( 5 या 7 ब्राह्मणों का समूह) जाते हैं. अब तक शंभू के बर्तन पीतल के हुआ करते थे. लेकिन इस बार हमने उसे चांदी के रूप में परिवर्तित कर दिया है. लगभग 10 बर्तन होंगे जिसमें बाबा विश्वनाथ को प्रतिदिन भोग लगने के लिए प्रसाद जाता है.
बता दें, कि बाबा विश्वनाथ धाम दिन प्रतिदिन नव्य और भव्य आकार लेता हुआ नजर आ रहा है. बीते दिनों की जहां एक ओर गुप्त दान के जरिए बाबा के गर्भ गृह व बाहरी आवरण को स्वर्ण मंडित किया गया तो वहीं अब बाबा के शयन के लिए चांदी का पलंग दान किया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप