ETV Bharat / state

स्वर्ण शिखर के बाद बाबा विश्वनाथ को चढ़ाया 20 किलो चांदी का पलंग, सोमवार से पूजन में होगा शामिल - Nattukotti Community Varanasi

सावन महीने में बाबा विश्वनाथ की 200 साल से सेवा कर रहे तमिलनाडु के नाट्टुकोट्टी समुदाय ने बाबा के शयन के लिए चांदी का पलंग दान किया है. सोमवार से बाबा विश्वनाथ इस पर विश्राम करेंगे.

etv bharat
बाबा विश्वनाथ
author img

By

Published : Jul 23, 2022, 4:55 PM IST

Updated : Jul 23, 2022, 8:20 PM IST

वाराणसीः स्वर्ण शिखर के बाद बाबा विश्वनाथ को भक्तों ने 20 किलों चांदी का पलंग दान दिया है. बाजार में इसकी कीमत दस लाख रुपए है. सोमवार से इस चांदी के पलंग को बाबा विश्वनाथ की पूजन में शामिल किया जाएगा.

बाबा विश्वनाथ को भक्तों ने चढ़ाया चांदी का पलंग.
बता दें कि लगभग 200 सालों से नाट्टुकोट्टी समुदाय के द्वारा बाबा विश्वनाथ की आराधना व सेवा की जा रही है. यह लोग समय-समय पर अलग-अलग दान व कर्म के जरिए बाबा विश्वनाथ की सेवा करते हैं. इसी कड़ी में लगभग 25 सालों बाद उन्होंने पुनः बाबा के विश्राम के लिए चांदी का पलंग बनवाया है. समुदाय से जुड़े लोगों ने बताया कि हम लोग समय-समय पर अलग-अलग तरीके की पूजा-अर्चना का आयोजन करते रहते हैं. इसी के तहत सावन माह में हमने महारुद्र अष्टकम अनुष्ठान का आयोजन किया है.

etv bharat
बाबा विश्वनाथ के पूजन को जुटे समुदाय के लोग.

उन्होंने बताया कि लगभग 25 साल पहले भी उनके समुदाय के द्वारा चांदी का पलंग दान दिया गया था. अब वह पलंग पुराना हो गया है तो पुनः सावन में पूजा-अर्चना के साथ 24 तारीख को यह पलंग मंदिर प्रशासन को सौंप दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए बहुत सौभाग्य की बात है कि हम बाबा की सेवा कर पा रहे हैं. अब शयन आरती के बाद बाबा विश्वनाथ सोमवार से इस पलंग पर विश्राम करेंगे.

पढ़ेंः बाबा काशी विश्वनाथ को मिला 20 किलो चांदी का नया आसन, जलाभिषेक के बाद किया जाएगा अर्पित

शंभू भोग बर्तन भी हुए परिवर्तित

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही हमारे समुदाय के द्वारा प्रतिदिन बाबा के भोग के लिए शंभू ( 5 या 7 ब्राह्मणों का समूह) जाते हैं. अब तक शंभू के बर्तन पीतल के हुआ करते थे. लेकिन इस बार हमने उसे चांदी के रूप में परिवर्तित कर दिया है. लगभग 10 बर्तन होंगे जिसमें बाबा विश्वनाथ को प्रतिदिन भोग लगने के लिए प्रसाद जाता है.

etv bharat
बाबा विश्वनाथ को इन चांदी के बर्तनों में अर्पित किया जाएगा भोग.

बता दें, कि बाबा विश्वनाथ धाम दिन प्रतिदिन नव्य और भव्य आकार लेता हुआ नजर आ रहा है. बीते दिनों की जहां एक ओर गुप्त दान के जरिए बाबा के गर्भ गृह व बाहरी आवरण को स्वर्ण मंडित किया गया तो वहीं अब बाबा के शयन के लिए चांदी का पलंग दान किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसीः स्वर्ण शिखर के बाद बाबा विश्वनाथ को भक्तों ने 20 किलों चांदी का पलंग दान दिया है. बाजार में इसकी कीमत दस लाख रुपए है. सोमवार से इस चांदी के पलंग को बाबा विश्वनाथ की पूजन में शामिल किया जाएगा.

बाबा विश्वनाथ को भक्तों ने चढ़ाया चांदी का पलंग.
बता दें कि लगभग 200 सालों से नाट्टुकोट्टी समुदाय के द्वारा बाबा विश्वनाथ की आराधना व सेवा की जा रही है. यह लोग समय-समय पर अलग-अलग दान व कर्म के जरिए बाबा विश्वनाथ की सेवा करते हैं. इसी कड़ी में लगभग 25 सालों बाद उन्होंने पुनः बाबा के विश्राम के लिए चांदी का पलंग बनवाया है. समुदाय से जुड़े लोगों ने बताया कि हम लोग समय-समय पर अलग-अलग तरीके की पूजा-अर्चना का आयोजन करते रहते हैं. इसी के तहत सावन माह में हमने महारुद्र अष्टकम अनुष्ठान का आयोजन किया है.

etv bharat
बाबा विश्वनाथ के पूजन को जुटे समुदाय के लोग.

उन्होंने बताया कि लगभग 25 साल पहले भी उनके समुदाय के द्वारा चांदी का पलंग दान दिया गया था. अब वह पलंग पुराना हो गया है तो पुनः सावन में पूजा-अर्चना के साथ 24 तारीख को यह पलंग मंदिर प्रशासन को सौंप दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए बहुत सौभाग्य की बात है कि हम बाबा की सेवा कर पा रहे हैं. अब शयन आरती के बाद बाबा विश्वनाथ सोमवार से इस पलंग पर विश्राम करेंगे.

पढ़ेंः बाबा काशी विश्वनाथ को मिला 20 किलो चांदी का नया आसन, जलाभिषेक के बाद किया जाएगा अर्पित

शंभू भोग बर्तन भी हुए परिवर्तित

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही हमारे समुदाय के द्वारा प्रतिदिन बाबा के भोग के लिए शंभू ( 5 या 7 ब्राह्मणों का समूह) जाते हैं. अब तक शंभू के बर्तन पीतल के हुआ करते थे. लेकिन इस बार हमने उसे चांदी के रूप में परिवर्तित कर दिया है. लगभग 10 बर्तन होंगे जिसमें बाबा विश्वनाथ को प्रतिदिन भोग लगने के लिए प्रसाद जाता है.

etv bharat
बाबा विश्वनाथ को इन चांदी के बर्तनों में अर्पित किया जाएगा भोग.

बता दें, कि बाबा विश्वनाथ धाम दिन प्रतिदिन नव्य और भव्य आकार लेता हुआ नजर आ रहा है. बीते दिनों की जहां एक ओर गुप्त दान के जरिए बाबा के गर्भ गृह व बाहरी आवरण को स्वर्ण मंडित किया गया तो वहीं अब बाबा के शयन के लिए चांदी का पलंग दान किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 23, 2022, 8:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.