ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान- राहुल गांधी का नहीं है मर्यादित आचरण, देश से मांगें माफी - केशव प्रसाद मौर्य का राहुल गांधी पर बयान

वाराणसी पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने जमकर राहुल गांधी पर तंज (Taunt on Rahul Gandhi) कसा और देश से माफी मांगने की बात कही. वहीं, अन्य विपक्षी पार्टियों पर कहा कि इनका कोई भविष्य नहीं है.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का राहुल गांधी पर तंज
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का राहुल गांधी पर तंज
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 26, 2023, 7:41 PM IST

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रविवार को वाराणसी पहुंचे. एयरपोर्ट पर महाराष्ट्र की भाजपा प्रवक्ता और केंद्रीय लघु उद्योग मंत्रालय हिंदी भाषी निर्वाचित सदस्य रीता सिंह और विधायक अवधेश सिंह ने डिप्टी सीएम से मुलाकात की. वहीं, एयरपोर्ट से सर्किट हाउस पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सपा, कांग्रेस और बसपा का न तो उत्तर प्रदेश में और न ही देश में कोई भविष्य है.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री को लेकर इस्तेमाल किए गए शब्दों को लेकर कहा कि एक छोटा बच्चा जो होता है, वह तीन साल में थोड़ा थोड़ा बोलना सीख जाता है. लेकिन, इतना लंबा समय बीत जाने के बाद भी राहुल गांधी को बोलना नहीं आया है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिनका आदर और सम्मान केवल देशवासी ही नहीं, पूरी दुनिया के लोग करते है, उनके प्रति इस प्रकार के शब्दों का प्रयोग करना गलत है. जैसा मर्यादित आचरण किसी भी राज्य के व्यक्ति का होना चाहिए, वैसा राहुल गांधी जी का नहीं है. इसके लिए राहुल गांधी और उनकी पार्टी को देश से मांफी मांगनी चाहिए.

डिप्टी सीएम ने वाराणसी में देव दीपावली के आयोजन को लेकर कहा कि देव दीपावली काशी का एक ऐसा पर्व है, जिसमें स्वाभाविक तौर से काशीवासी दीपदान करते हैं और देव दीपावली का त्योहार बहुत ही आनंदपूर्वक मनाते हैं. सरकार की ओर से जो भी करना है वह सब किया जाएगा. मैं भी इस अवसर पर उपस्थित रहता. लेकिन, विधानसभा का सत्र होने के कारण उपस्थित नहीं रह पाऊंगा. डिप्टी सीएम ने कहा कि संविधान दिवस की बधाई देता हूं और आज मुम्बई आतंकी हमले की बरसी भी है. वीर जवानों ने अपना बलिदान दिया है, उनको नमन करता हूं और श्रद्धांजलि देता हूं.

यह भी पढ़ें: साक्षी महाराज का बड़ा बयान, सिर्फ पीएम मोदी ही रुकवा सकते हैं यूक्रेन और रूस का युद्ध

यह भी पढ़ें: मांस रहित दिवस : योगी सरकार के आदेश से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क नाराज, बोले- ताकत के दम पर कर रहे ऐसे काम

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रविवार को वाराणसी पहुंचे. एयरपोर्ट पर महाराष्ट्र की भाजपा प्रवक्ता और केंद्रीय लघु उद्योग मंत्रालय हिंदी भाषी निर्वाचित सदस्य रीता सिंह और विधायक अवधेश सिंह ने डिप्टी सीएम से मुलाकात की. वहीं, एयरपोर्ट से सर्किट हाउस पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सपा, कांग्रेस और बसपा का न तो उत्तर प्रदेश में और न ही देश में कोई भविष्य है.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री को लेकर इस्तेमाल किए गए शब्दों को लेकर कहा कि एक छोटा बच्चा जो होता है, वह तीन साल में थोड़ा थोड़ा बोलना सीख जाता है. लेकिन, इतना लंबा समय बीत जाने के बाद भी राहुल गांधी को बोलना नहीं आया है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिनका आदर और सम्मान केवल देशवासी ही नहीं, पूरी दुनिया के लोग करते है, उनके प्रति इस प्रकार के शब्दों का प्रयोग करना गलत है. जैसा मर्यादित आचरण किसी भी राज्य के व्यक्ति का होना चाहिए, वैसा राहुल गांधी जी का नहीं है. इसके लिए राहुल गांधी और उनकी पार्टी को देश से मांफी मांगनी चाहिए.

डिप्टी सीएम ने वाराणसी में देव दीपावली के आयोजन को लेकर कहा कि देव दीपावली काशी का एक ऐसा पर्व है, जिसमें स्वाभाविक तौर से काशीवासी दीपदान करते हैं और देव दीपावली का त्योहार बहुत ही आनंदपूर्वक मनाते हैं. सरकार की ओर से जो भी करना है वह सब किया जाएगा. मैं भी इस अवसर पर उपस्थित रहता. लेकिन, विधानसभा का सत्र होने के कारण उपस्थित नहीं रह पाऊंगा. डिप्टी सीएम ने कहा कि संविधान दिवस की बधाई देता हूं और आज मुम्बई आतंकी हमले की बरसी भी है. वीर जवानों ने अपना बलिदान दिया है, उनको नमन करता हूं और श्रद्धांजलि देता हूं.

यह भी पढ़ें: साक्षी महाराज का बड़ा बयान, सिर्फ पीएम मोदी ही रुकवा सकते हैं यूक्रेन और रूस का युद्ध

यह भी पढ़ें: मांस रहित दिवस : योगी सरकार के आदेश से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क नाराज, बोले- ताकत के दम पर कर रहे ऐसे काम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.