वाराणसी: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. यहां उन्होंने आजीविका मिशन के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजीविका मिशन के माध्यम से भारत और यूपी आत्मनिर्भर बना रहा है. मिशन से जुड़ी महिलाएं आत्मनिर्भर परिवार बनाने का कार्य कर रही हैं. इस दौरान उन्होंने स्वयं सहायता समूह का जिक्र करते हुए कहा कि वर्तमान में 7 लाख समूह है और हम दस लाख समूह और बनाने जा रहे हैं.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बुंदेलखंड में दूध का काम करने वाले एक समूह की आय करोड़ों में हो गई है. वाराणसी के कॉलेजों में दीदी कैफे का जो काम शुरू हुआ है, उसके लिए मुख्य विकास अधिकारी और संबंधित अधिकारी बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि पहले काशी में 15 से 20 हजार लोग आते थे, लेकिन अब एक लाख से अधिक लोग और आ रहे हैं. इसका मतलब है कि काशी भी बदली है और खरीदारों की संख्या भी बढ़ रही है.
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पिछले महीने प्रधानमंत्री से मिला था. मैंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में 26 लाख आवास दिए गए हैं परंतु अभी और भी लोग आवास मांग रहे हैं. उन्होंने तुरंत नौ लाख आवास और स्वीकृत करने का कार्य किया. कोरोना संकंट के दौरान लोगों दिए गए राशन के बारे में जिक्र करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि इस समय देश में 82 करोड़ लोगों को फ्री राशन मिल रहा है, जिसमें 14.30 करोड़ लोग उत्तर प्रदेश के हैं. अगर आप सब की कोई समस्या है तो उसका समाधान अवश्य होगा.
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं एवं लोगों को अपना मोबाइल नंबर देते हुए कहा कि आपकी जो भी समस्या हो आप मुझे बता सकते हैं. यदि मैंने आपको दीदी कहा है तो आप याद रखियेगा कि आपका भाई सरकार में है. कोई समस्या है तो हम उसका समाधान करेंगे और उसी श्रृंखला में 30 दिसंबर को उत्तर प्रदेश में ग्राम चौपाल का आयोजन करने जा रहे हैं. ग्राम चौपाल के अंतर्गत गांव की समस्या का समाधान गांव में ही होगा. शुक्रवार को वाराणसी के 3 गांव में मैं स्वयं रहूंगा. प्रधानमंत्री ने जैसे सबका साथ सबका विकास का नारा दिया है वैसे ही उन्होंने स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का भी नारा दिया है.
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अब जहां पर भी चौपाल आयोजित होगा, वहां पूरे गांव की स्वच्छता का अभियान चलाएंगे. उन्होंने 10 लाख और स्वयं सहायता समूह बनाने तथा समूह से जुड़ने से वंचित रह गयी महिलाओं को तत्काल समूह से जोड़ने पर बल दिया. साथ ही केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेकों कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं उनको जन-मानस से हो रहे लाभ के बारे में बताया.
उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने समूह की महिलाओं से आगे बढ़ने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि जीवन है, तो जीविका चाहिए. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री सब लोग मिलकर सबकी जीविका के लिए प्रयासरत हैं. आजीविका मिशन के माध्यम से महिलाओं की स्थिति में परिवर्तन आया है. पहले की सरकारों में दिल्ली से पैसा भेजा जाता था, तो 100 में 15 रुपये ही लोगों तक पहुंचता था. लेकिन आज पूरा का पूरा पैसा लोगों के खाते में पहुंच रहा है.
रविंद्र जायसवाल ने कहा कि प्रशासन हाईवे पर जमीन चिन्हित करके महिलाओं को खाने पीने के स्टॉल उपलब्ध कराएं और यह सभी स्टॉल एक कलर का हो. उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले में यह व्यवस्था की जा सकती है. हमारे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री महिलाओं के आर्थिक उत्थान के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं इससे देश की अर्थव्यवस्था में बदलाव आएगा. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ऑनलाईन 98,776 समूहों के खाते में 550.96 करोड़ की धनराशि निर्गत की.
यह भी पढ़ें: डिप्टी सीएम बोले, पिछड़ों का हक दिलाकर ही होगा यूपी निकाय चुनाव